Kapil Sharma से बोले Akshay Kumar, 'तेरी बेइज्जती करने के लिए बार-बार शो पर आता हूं', कॉमेडियन ने दिया ऐसा जवाब
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) के नए सीजन के पहले मेहमान बने नजर आएंगे. वह अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम (Bellbottom) का प्रमोशन करते दिखेंगे.
Akshay Kumar-Kapil Sharma Funny Banter: द कपिल शर्मा शो (The Kapil Sharma Show) का नया प्रोमो रिलीज हो गया है. इस प्रोमो में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कपिल शर्मा (Kapil Sharma) की हंसी-ठिठोली की झलक देखने को मिल रही है. अक्षय कपिल के शो के नए सीजन के पहले मेहमान बने नजर आएंगे. वह अपनी अपकमिंग फिल्म बेलबॉटम (Bellbottom) का प्रमोशन करते दिखेंगे.
View this post on Instagram
कपिल ने शो का नया प्रोमो रिलीज किया है जिसमें वह अक्षय से मजेदार बातचीत करते नज़र आ रहे हैं. कपिल अक्षय से कहते हैं, आप सबकुछ करना चाहते हैं, बेल बॉटम में लोगों को बचाते भी हैं. मिशन मंगल से मार्स पर भी जाते हैं और प्राइम मिनिस्टर का इंटरव्यू भी ले लेते हैं. अक्षय इसपर जवाब देते हैं कि मैं ज्यादा से ज्यादा इसलिए काम करता हूं ताकि इस कॉमेडी शो पर आ पाऊं. मुझे बार-बार आके तेरी बेइज्जती करनी है. अक्षय की ये बातें सुन सब हंस पड़ते हैं. इसके बाद कपिल कहते हैं-ठीक है, थोड़ी बहुत बेइज्जती से चैक बन रहा है तो क्या जाता है? कपिल का ये जवाब सुनकर अर्चना पूरण सिंह भी अपनी हंसी नहीं रोक पाती हैं. इस वीडियो में ऑडियंस भी नजर आ रही है जो कि सोशल डिस्टेंसिंग में बैठी हुई दिख रही है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि द कपिल शर्मा शो छह महीने के ब्रेक के बाद दर्शकों के सामने पेश हो रहा है. जनवरी में कपिल ने इस शो को थोड़े वक्त के बंद कर दिया था ताकि वह अपनी फ़ैमिली के साथ कुछ वक्त बिता पाएं. दरअसल, कपिल उस वक्त दूसरी बार पापा बनने वाले थे जिसकी वजह से वह पैटरनिटी ब्रेक पर चले गए थे. फरवरी में उनकी पत्नी गिन्नी ने दूसरी संतान को जन्म दिया था. उन्होंने बेटे का नाम त्रिशान रखा है जबकि उनकी पहली से एक बेटी है जिसका नाम अनाया है.
ये भी पढ़ें: