बॉलीवुड (Bollywood) के खिलाड़ी अक्षय कुमार (Akshay Kumar) अपनी सालों की कड़ी मेहनत की वजह से आज जिन ऊचाइंयों पर हैं वहां तक पहुंचने का सपना हर एक्टर देखता है. अक्षय बचपन से ही पढ़ाई में कम और खेल कूद में ज्यादा रुचि रखते थे. अपने पड़ोस के लड़के को कराटे करते देख अक्षय में भी कराटे सीखने की ललक जगी जिसके बाद वो 10वीं क्लास के करते ही मार्शल आर्ट सीखने बैंकॉक चले गए. फिर 5 साल बाद अक्षय ने ढाका में ट्रैवल एजेंट और होटल में काम किया. इतना ही नहीं अक्षय ने दिल्ली से कुंदन ज्वैलरी खरीदकर मुंबई में जाकर बेचने का काम भी किया.





बाद में अक्षय ने मॉडलिंग करनी शुरू की. अक्षय कुमार ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उन्हें उनके पहले फोटोशूट के लिए 21 हजार रुपये का चेक मिला था. उसके बाद एक और शूट के लिए अक्षय को बंगलूरू जाना था जिसके लिए उन्हें सुबह 7 बजे की फ्लाइट लेनी थी और अक्षय शाम के 7 बजे समझ बैठे जिसकी वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई. उसी शाम को वो एक मॉडल कॉर्डिनेटर से मिलने अपनी तस्वीरें लेकर पहुंचे जहां उनकी मुलाकात प्रमोद चक्रवर्ती से हुई. अक्षय की तस्वीरें देखकर प्रमोद ने उन्हें फिल्म में काम करने का मौका दिया. अक्षय ने तुरंत हां कर दी और प्रमोद ने उन्हें साइनिंग अमाउंट के तौर पर 5 हजार रुपये का चेक दे दिया.





भले ही आज अक्षय कुमार का नाम भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सेलिब्रिटीज की लिस्ट में सबसे ऊपर हो लेकिन उन्होंने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है. अक्षय ने ही एक बार बताया था कि जब वो मुंबई में मॉडलिंग करते थे उस वक्त एक फोटोशूट के दौरान मुंबई के एक घर के बाहर अपना फोटोशूट करवा रहे थे, लेकिन उस घर के चौकीदार ने अक्षय को दीवार पर खड़े नहीं होने दिया. आपको बता दें कि बाद में अक्षय कुमार ने वही बंगला खरीदा. आज अक्षय उसी बंगले में अपने परिवार के साथ रहते हैं.