New Year 2021: अक्षय कुमार ने गायत्री मंत्र के साथ की नए साल की पहली सुबह की शुुरुआत, शेयर किया साल के पहले सूर्योदय का वीडियो
साल 2021 के पहले दिन बॉलीवुड के खिलाड़ी ने उगते सूरज के सामने गायत्री मंत्र पढ़ा और इसका एक वीडियो शेयर किया. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा,"अगर आपने मिस कर दिया.. ये साल 2021 का पहल सूर्योदय है... सबके लिए प्रार्थना कर रहा हूं.."
बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार फैंस को न्यू ईयर 2021 की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने साल के पहले दिन सूर्योदय के दौरान गायत्री मंत्र का उच्चारण किया और इसके साथ ही इस दौरान का एक वीडियो भी शेयर किया. इस वीडियो में सूरज का उग रहा है और अक्षय कुमार सूरज की तरफ देख कर गायत्री मंत्र का उच्चारण कर रहे हैं.
अक्षय कुमार ने सूर्योदय के इस वीडियो को उन लोगों को डेडिकेट है जो लोद सुबह जल्दी नहीं उठ पाए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सबकी सलामती और उज्जवल भविष्य की कामना की है. अक्षय ने लिखा,"अगर आपने इसे मिस कर दिया.. तो ये रहा साल 2021 का पहला सूर्योदय. सबकी सफलता और खुशियों के लिए प्रार्थना कर रहा हूं. आने वाला साल बहुत ही सुंदर हो. सभी को नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं."
यहां देखिए अक्षय कुमार गायत्री मंत्र उच्चारण का वीडियो-
View this post on Instagram
फैंस भी दे रहे हैं शुभकामनाएं
अक्षय कुमार के इस पोस्ट पर उनके फैंस भी कमेंट कर उन्हें नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं. दो घंटे पहले शेयर किए गए इस वीडियो को 10 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. इसके अलावा अक्षय कुमार की पत्नी और लेखिका ट्विंकल खन्ना ने भी अपने फैंस को नए साल की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने 2020 को सबसे बुरा साल बताया और लताड़ा है.
यहां देखिए ट्विंकल खन्ना इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
दफा हो जाओ 2020
ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार के साथ वाला एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा,"नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं और दफा हो जाओ दुख भरे 2020." ट्विकंल खन्ना की इस पोस्ट पर उनके फैंस कमेंट कर उन्हें भी नए साल की शुभकामनाएं दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
Bhojpuri Gaana: खेसारी लाल यादव के 'New Year Song' की धूम, मिले 44 लाख से ज्यादा व्यूज
New Year 2021: बॉलीवुड सेलेब्स ने फैंस को खास अंदाज में किया न्यू ईयर विश, यहां देखिए पोस्ट