अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ यूं दी अपने डायरेक्टर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि
बतौर निर्देशक ऋषि कपूर ऐश्वर्या राय और अक्षय खन्ना को फिल्म ‘आ अब लौट चलें’ में डायरेक्ट कर चुके हैं. यह फिल्म साल 1991 में आई थी.
![अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ यूं दी अपने डायरेक्टर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि Akshaye Khanna and Aishwarya Rai Bachchan paid tribute to their director Rishi Kapoor अक्षय खन्ना और ऐश्वर्या राय बच्चन ने कुछ यूं दी अपने डायरेक्टर ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/01223642/30_04_2020-akshaye_rishi_20233573_152313459.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
साल 1999 में आई फिल्म 'आ अब लौट चलें' को अभिनेता ऋषि कपूर निर्देशित किया था. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ-साथ अक्षय खन्ना ने भी एक्टिंग की थी. अभिनेता के निधन पर ऐश्वर्या राय बच्चन और अक्षय खन्ना ने अपने निर्देशक को भावभीनी श्रद्धांजलि दी है.
ऐश्वर्या राय के हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट की बात करें तो उन्होंने अभिनेता के साथ अपनी एक तस्वीर साझा की है जिसमें अभिषेक बच्चन, नीतू कपूर भी नजर आ रही है. इस तस्वीर कैप्शन में उन्होंने लिखा है: आपके लिए बहुत सारा प्यार डियरेस्ट चिंटू अंकल. आप हमेशा याद आएंगे आपकी आत्मा को शांति. आपके जैसा कोई नहीं है.
ऐश्वर्या राय के पति अभिषेक बच्चन ने भी अपने ट्विटर पर ब्रोकेन हार्ट की एक इमोजी को शेयर किया है.
💔
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) April 30, 2020
ऋषि कपूर के निधन पर अक्षय खन्ना ने भी ट्विटर पर एक तस्वीर के साथ ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी है. इस तस्वीर में ऋषि कपूर के साथ ऐश्वर्या राय की नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को साझा करते हुए अक्षय खन्ना ने लिखा है, ‘’महान इंसान कभी नहीं मरते वह हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहते हैं’’
View this post on InstagramGreat humans never die they will always be alive in our hearts #RishiKapoor
उल्लेखनीय है कि दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर का 30 अप्रैल को मुंबई के रिलायंस अस्पताल में निधन हो गया था. ऋषि कपूर 67 साल के थे.
परिवार वालों ने पूरे विधि विधान के साथ मुंबई के चंदनवाड़ी शवदाह गृह में ऋषि कपूर का अंतिम संस्कार किया. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद थे, बेटे रणबीर कपूर ने ऋषि कपूर को के अंतिम संस्कार की विधि को पूरा किया.
यहां पढ़ें
आखिरी वक्त में पिता ऋषि कपूर से नहीं मिल पाईं रिद्धिमा कपूर, अब लिखा है ये इमोशनल पोस्ट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)