इस एक्टर के साथ होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी लेकिन ऐन मौके पर बिगड़ गई थी बात!
Karisma Kapoor Affair: रणधीर कपूर ने इस रिश्ते को लेकर विनोद खन्ना से बात भी कर ली थी. हालांकि, यहां भी करिश्मा के हाथ निराशा ही लगी थी.
![इस एक्टर के साथ होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी लेकिन ऐन मौके पर बिगड़ गई थी बात! Akshaye Khanna was all set to marry Karisma Kapoor but they broke up due to this reason इस एक्टर के साथ होने वाली थी करिश्मा कपूर की शादी लेकिन ऐन मौके पर बिगड़ गई थी बात!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/09/22/596d509c9a8d613a82b41cbc57e5e80f1663817607576145_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Karisma Kapoor Love Life: एक्ट्रेस करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) की रील लाइफ भले ही सफल रही थी लेकिन एक्ट्रेस को रियल लाइफ में कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले थे. असल में करिश्मा की शादी एक समय अभिषेक बच्चन के साथ होने वाली थी, दोनों की सगाई भी हो गई थी लेकिन ऐन मौके पर ही इनकी शादी टूट गई थी. बताया जाता है कि करिश्मा की मां बबीता चाहती थीं कि बच्चन परिवार अपनी प्रॉपर्टी का एक हिस्सा अभिषेक बच्चन के नाम कर दे. ऐसा बताया जाता है कि बच्चन परिवार की आर्थिक स्थिति उस समय कुछ ठीक नहीं थी साथ ही अभिषेक बच्चन का करियर भी डांवाडोल ही था.
इस वजह से करिश्मा के फ्यूचर की सिक्योरिटी के लिए बबीता ने यह डिमांड रखी थी लेकिन बच्चन परिवार ने इस डिमांड को ठुकरा दिया था. बहरहाल, आगे चलकर करिश्मा और अभिषेक बच्चन की शादी नहीं ही सकी थी. हालांकि, क्या आपको पता है कि अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) से भी पहले करिश्मा की शादी की बात अक्षय खन्ना (Akshaye Khanna) के साथ भी चली थी. खुद करिश्मा के पिता रणधीर कपूर (Randhir Kapoor) चाहते थे कि उनकी बड़ी बेटी की शादी खन्ना परिवार में हो, यही वजह थी कि रणधीर कपूर ने इस रिश्ते को लेकर विनोद खन्ना से बात भी कर ली थी. हालांकि, यहां भी करिश्मा के हाथ निराशा ही लगी थी.
असल में जब रणधीर ने बेटी के रिश्ते की बात चलाई थी तब करिश्मा का करियर अपने पीक पर था. करिश्मा, सलमान खान और गोविंदा सरीके बड़े स्टार्स के साथ नज़र आ रहीं थीं. वहीं, अक्षय खन्ना तब फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ही रहे थे.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बबिता नहीं चाहती थीं कि करियर के पीक पर उनकी बेटी की शादी हो और कहते हैं कि इस बात को लेकर बबीता अड़ गईं थीं. इसका नतीजा ये हुआ कि करिश्मा की शादी यहां भी होते-होते रह गई थी. बताते चलें कि करिश्मा कपूर की शादी बिज़नेसमैन संजय कपूर से साल 2003 में हुई थी लेकिन 2016 में इनका तलाक हो गया था.
यह भी पढ़ें-
संजय कपूर ने किया था पत्नी को चीट, 25 साल की शादी को लेकर पत्नी महीप ने किया ये खुलासा
हाउस वाइफ विनर कविता चावला ने 22 साल की KBC की तैयारी, कभी 20 रुपये में कपड़े सिलकर करती थी गुजारा
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)