अलाया एफ (Alaya F) का पहला म्यूजिक वीडियो ‘आज सजेया (Aaj Sajeya Music Video)’ रिलीज हो गया है. पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित और धर्मा 2.0 द्वारा निर्मित वीडियो में एक्ट्रेस एक खुशहाल मॉडर्न दुल्हन का किरदार निभाती नजर आ रही हैं. आज सजेया को गोल्डी सोहेल ने गाया है और म्यूजिक वीडियो में ताहा शाह बदूशा भी हैं. पूरा वीडियो खुश दुल्हन अलया एफ के इर्द-गिर्द घूमता है. उनके पास एक प्यार करने वाला परिवार है, एक प्यारा साथी है. फैंस उन्हें नये अवतार में देखने का इंतजार कर रहे थे.
अलाया एफ का पहला म्यूजिक वीडियो रिलीज हो गया है जो उनकी डेब्यू फिल्म 'जवानी जानेमन' के बाद दूसरी स्क्रीन आउटिंग है. वहीं इस वीडियो में अलाया एफ के अपॉजिट युवा एक्टर ताहा शाह बादुशा को पेयर किया गया है. जो 'लव का द एंड', 'गिप्पी', 'बार बार देखो' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. इस नए गाने को 10 घंटे पहले रिलीज किया गया था और इसे अभी तक 7 लाख व्यूज मिल चुके हैं. सीजन का वेडिंग सॉन्ग बनने के लिये इसमें सारा मसाला है. एक इंटरव्यू के दौरान अलाया ने बताया कि, ये मेरा पहला गाना है और मैं इस गाने को लेकर काफी रोमांचित हूं.
आपको बता दें, अलाया एफ बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा बेदी और फरहान अब्राहिम फर्नीचरवाला की बेटी हैं. उनके नाना, अनुभवी अभिनेता कबीर बेदी और दिवंगत नृत्यांगना प्रोतिमा बेदी हैं. अलाया ने बॉलीवुड में अपनी शुरुआत 2020 में फिल्म जवानी जानेमन से की थी. उन्होंने फिल्म में सैफ अली खान की बेटी की भूमिका निभाई थी.