देशभर में कोरोना वायरस की वजह से देशव्यापी लॉकडाउन लगा हुआ है, जिसके चलते पिछले तीन महीने से मल्टीप्लेक्स और सिनेमा हॉल बंद पड़े हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए कई बॉलीवुड फिल्मों ने अपनी ओटीटी रिलीज को अपना विकल्प बना लिया है. हाल ही में अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना स्टारर फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी पर ही रिलीज हुई. अब कहा जा रहा है कि ईशान खट्टर और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'खाली-पीली' भी ओटीटी रिलीज होगी.


लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर अली अब्बास जफर ने इस पर रिएक्ट किया है. मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में फिल्म को-प्रोड्यूसर अली अब्बास ने कहा कि फिल्म अभी पूरी नहीं हुई है. जबकि फिल्म का अधिकत्तर हिस्सा पहले ही शूट हो चुका है. बस थोड़ा ही शूट बचा है. अली अब्बास ने कहा कि वह अभी फिल्म पूरी होने का इंतजार कर रहे है. जब फिल्म की शूटिंग पूरी हो जाएगी तब वह इंतजार करेंगे और देखेंगे थिएटर फिर से कब खुलेंगे.


यहां देखिए ईशान खट्टर का इंस्टाग्राम पोस्ट-


अली अब्बास जफर ने कहा,'अभी, हमारा फोकस फिल्म को पूरा करने में है. इसके बाद इंतजार किया जाएगा और देखेंगे. हमें नहीं पता कि थिएटर कब खुलेंगे और उसमें कितने लोगों की क्षमता होगी.' अली ने कहा कि यह एक कमर्शियल फिल्म है और इसकी शूटिंग के दौरान अनन्या पांडे और ईशान खट्टर की एनर्जी की काफी सराहना हुई है.


अली अब्बास ने कहा, 'यह एक कमर्शियल फिल्म है और ईशान और अनन्या की फ्रेश जोड़ी है, जो काफी इंटरेस्टिंग है. उन्होंने शूटिंग के लिए काफी एनर्जी लगाई है. हर किसी ने अच्छा काम किया है और यह एडिट के दौरान दिखा है.' फिल्म 'खाली पीली' को जी स्टुडियो ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अली अब्बास जफर इसके को-प्रोड्यूसर हैं.


मुंबई पुलिस ने यश राज फिल्म्स से सुशांत सिंह राजपूत के साथ किए गए कॉन्ट्रैक्ट की कॉपी मांगी