सालों बाद अली असगर ने बताई कपिल शर्मा शो छोड़ने की असली वजह, कहा- इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे
कपिल शर्मा शो में टल्ली दादी के रोल में दिखाई दे चुके अली असगर का अचानक शो छोड़ना हर किसी को हैरान कर गया था. हालांकि, लंबे समय बाद इस बात के पीछे की असल वजह सामने आई है.
![सालों बाद अली असगर ने बताई कपिल शर्मा शो छोड़ने की असली वजह, कहा- इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे ali asgar on why he left daadi role in kapil sharma show tv news and gossips सालों बाद अली असगर ने बताई कपिल शर्मा शो छोड़ने की असली वजह, कहा- इसे दुर्भाग्य ही कहेंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/09/ac99e1d79a5d93105f66c98f0e3ec962_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
द कपिल शर्मा शो काफी लंबे समय से दर्शकों को एंटरटेन करता आ रहा है. शो में कई कॉमेडियन अपनी शानदार परफॉर्मेंस के दम पर दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रहे हैं. इसके बावजूद, उन्होंने शो से दूरी बना ली. इनमें से एक नाम अली असगर का भी है, जिन्होंने सालों बाद शो छोड़ने पर अपनी चुप्पी तोड़ी है.
कपिल शर्मा शो में अली असगर ने टल्ली दादी का किरदार निभाया था. उनके रोल को काफी पसंद किया जाता था, उनका अचानक शो छोड़ना हर किसी को हैरान कर गया. अब लंबे समय बाद उनके शो छोड़ने के पीछे की वजह सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक खुद अली असगर ने इस बारे में कहा था- 'ये दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसे मौके आते हैं जब आप दोराहे पर खड़े होते हैं और आपको कड़ा फैसले लेना होता है.'
View this post on Instagram
अली असगर आगे कहते हैं, 'मैं शो को और स्टेज को मिस करता हूं. हमने एक टीम की तरह काम शुरू किया. पर एक समय आया जब प्रोफेशनल तौर पर मुझे लगा कि अब बहुत ज्यादा हो गया है. क्रिएटिव डिफरेंसेज की वजह से मैंने शो छोड़ा क्योंकि मेरा कैरेक्टर स्थिर हो गया था और मेरा काम रुक सा गया था. उसमें इंप्रूवमेंट का कोई स्कोप नहीं था.'
अली कहते हैं 'दादी के रोल ने मुझे वह दिया जिसकी चाहत एक अभिनेता को होती है. बड़ा नाम, काम और पहचान लेकिन मैं टाइप्ड नहीं होना चाहता था, मैं एक एक्टर हूं.' उनके मुताबिक, अगर वह कॉमेडियन का ही रोल करता रहेंगे तो लोग उन्हें एक अभिनेता के रूप में गंभीरता से नहीं लेंगे. मालूम हो कि अली असगर ने कॉमिक रोल करने के अलावा कई गंभीर और अच्छे रोल भी किए हैं. जिसमें 'कहानी घर घर की' और 'एफआईआर' जैसे बड़े शो भी शामिल हैं.
यह भी पढ़ें- टीवी इंडस्ट्री में तीन दशक बिता चुके रोहिताश्व गौड़ नहीं चाहते कि उनकी बेटी सीरियल में काम करे, ये है वजह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)