मशहूर कॉमेडियन और कपिल शर्मा शो में नानी का किरदार निभाने वाले अली असगर ने हाल ही में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हैरान करने वाले खुलासे किए हैं. महिलाओं के किरदार से अलग पहचान कायम करने वाले अली ने शेफ बनने का सपना देखा था. बता दें कि अली अब इस शो का हिस्सा नहीं हैं.


इसके साथ ही अली असगर की कमाई को लेकर रिपोर्टस में दावा किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि द कपिल शर्मा शो में काम करने के लिए अली असगर को हर एक एपिसोड के लिए 5-7 लाख रुपए दिए जाते हैं.










आपको बता दें कि अली असगर की पत्नी का नाम सिद्दीका असगर है. कपल के दो बच्चे हैं, जिनके नाम नुयान और अदा है. अली ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वो अपने पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को काफी अच्छे से मैनेज करते हैं. वर्क फ्रंट और बिजी शेड्यूल के बाद भी वो अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करना नहीं भूलते.



अली ने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों को अपना दीवाना तो पहले से ही बनाकर रखा था, लेकिन कपिल के शो कोमेडी नाइट्स विद कपिल में दर्शकों को उनका दादी का किरदार और भी ज्यादा पसंद आया. छोटे पर्दे के अलावा वह कई फिल्‍मों में भी अभिनय कर चुके हैं. जिनमें से खलनायक, जोरू का गुलाम, पार्टनर, तीस मार खान और जुड़वा 2 आदि प्रमुख हैं.

ये भी पढ़ें:


In Pics: प्रेग्नेंट करीना कपूर खान की पिंक लिपस्टिक वाली सेल्फी वायरल, यहां देखिए लेटेस्ट लुक


सीएम उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में आज शिवसेना ज्वाइन कर सकती हैं उर्मिला मातोंडकर