Mirzapur 3 : पहले से भी ज्यादा जबरदस्त होगी 'मिर्जापुर' की कहानी, गुड्डू भैया के साथ होने वाला है कुछ ऐसा
Mirzapur 3 Web Series: मिर्जापुर वेब सीरीज को लेकर लोगों में एक अलग ही तरह का क्रेज देखने को मिलता है. इसी बीच अब मिर्जापुर 3 को लेकर नई अपडेट सामने आई है.
![Mirzapur 3 : पहले से भी ज्यादा जबरदस्त होगी 'मिर्जापुर' की कहानी, गुड्डू भैया के साथ होने वाला है कुछ ऐसा Ali Fazal And Pankaj Tripathi Mirzapur 3 Latest Update Revealed Know Here Mirzapur 3 : पहले से भी ज्यादा जबरदस्त होगी 'मिर्जापुर' की कहानी, गुड्डू भैया के साथ होने वाला है कुछ ऐसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/15/749f6745a9895f0097a9a836147ab8371657880503_original.gif?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Mirzapur 3 Fact: मनोरंजन जगत में एक प्रचलन सा चल पड़ा है, कोई भी पॉपुलर फिल्म हो या वेब सीरीज आजकल मेकर्स उसका रीमेक या सीक्वल जरूर बना रहे हैं. कई पॉपुलर सीरीज के सीक्वल आ चुके हैं अभी तक. इस लिस्ट में मिर्जापुर (Mirzapur) का नाम भी शामिल हो चुका है. दर्शकों को मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीजन काफी पसंद आया था. ऐसे में अब दर्शकों को मिर्जापुर के तीसरे सीजन का भी बेसब्री से इंतजार है. ऐसे में इस आर्टिकल के जरिए आइए जानते हैं, कैसी हो सकती है मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) की कहानी...
मिर्जापुर (Mirzapur) के दोनों सीरिज को इतना पसंद किया गया कि अब मेकर्स ने मिर्जापुर 3 से जुड़ी कुछ जानकारियों को शेयर किया है, जिसके जरिए आपको तीसरे सीरीज की कहानी का अच्छे से अंदाजा लग जाएगा. इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि अपने बेटे मुन्ना की हत्या की वजह से कालीन भैया तीसरे सीजन में काफी गुस्से में नजर आने वाले हैं. वहीं दूसरी तरफ गुड्डू भैया का भी काफी खतरनाक रूप देखने को मिलेगा. बता दें मेकर्स कालीन भैया और गड्डू भैया के बीच मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) में भयंकर लड़ाई दिखाने के लिए पूरी तरह से तैयार नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:- Pushpa The Rise Album :अल्लू अर्जुन की एल्बम ने तोड़े रिकॉर्ड, हासिल किए 5 बिलियन व्यूज
मेकर्स चाहते हैं कि मिर्जापुर के दोनों सीजन से ज्यादा सीजन 3 मजेदार और एंटरटेनिंग हो. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इन दिनों मुंबई में बारिश की वजह से काफी बुरे हालात हैं, ऐसे में भी मिर्जापुर 3 की शूटिंग हो रही है. सभी कलाकार चाहते हैं कि वो अपना सौ प्रतिशत दें. इतना ही नहीं बल्कि मिर्जापुर 3 (Mirzapur 3) को लेकर ये भी कहा जा रहा है कि इसमें एक अलग ही स्तर का एक्शन देखने को मिलेगा. साथ ही ये भी बताया जा रहा है कि इस सीरीज में गुड्डू भैया जेल जाएंगे. क्योंकि सीरीज में कालीन भैया अपने बेटे की मौत का बदला लेते हुए दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें:- साउथ फिल्म इंडस्ट्री की इन बड़ी हस्तियों को Aamir Khan ने दिखाई ‘लाल सिंह चड्ढा', क्या आपने देखी ये तस्वीर?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)