मुम्बई: अभिनेता अली फजल की मां उज्मा सईद का आज सुबह लखनऊ में निधन हो गया. वे कई तरह की बीमारियों से जूझ रहीं थीं और पिछले कई दिनों से लखनऊ के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था. आज ही उन्हें लखनऊ में सुपुर्द-ए-खाक भी कर दिया गया.


एबीपी न्यूज़ को इस बात की जानकारी मिली है कि अपनी अम्मी के सुपुर्द-ए-खास किये जाने के वक्त अली फजल मौजूद थे और बहुत भावुक होकर उन्होंने अपनी अम्मी को विदाई दी.


अली फजल की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि स्वास्थ्य में तेजी से आई गिरावट के बाद उनकी मां का अचानक ही देहांत हो गया. अली ने इस मुश्किल घड़ी में साथ देने के लिए सभी फैन्स को शुक्रिया कहा है और इस मौके पर उन्हें प्राइवेसी देनी की अपील भी की है. उन्होंने यह भी कहा है कि इतनी बड़ी क्षति के मौके पर वे खामोश रहना पसंद करेंगे.



उल्लेखनीय है कि '3 इडियट्स', 'फुक्रे', 'ऑल्वेज कभी कभी', 'बात बन गई' 'मिलन टाकिज', 'सोनाली केबल', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'खामोशियां', ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म 'विक्टोरिया ऐंड अब्दुल' और हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7' में काम कर चुके अली फजल इसी साल अप्रैल महीने में अपनी गर्लफ्रेंड रिचा चड्ढा के साथ शादी करनेवाले थे. मगर लॉकडाउन के चलते उन्हें अपनी शादी की तारीख को आगे बढ़ाना पड़ा. लॉकडाउन के मद्देनजर फिलहाल दोनों ने अपनी शादी की नई तारीख का ऐलान नहीं किया है.


गौरतलब है कि अली फजल जल्द एक और हॉलीवुड फिल्म 'डेथ ऑन द नाइल' और वेब सीरिज 'मिर्जापुर' के सीजन 2 में भी नजर आएंगे.