गुड्डू पंडित ने कॉल सेंटर में काम करके भरी थी अपनी कॉलेज की फीस, इतनी थी पहली कमाई
अली ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उनकी पहली कमाई 8000 रुपए थी. उन्होंने यह पैसे एक कॉल सेंटर में काम करके कमाए थे ताकि वह अपनी कॉलेज की फीस भर सकें.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ट्रेंड जमकर वायरल हो रहा है जिसका नाम है फ़र्स्ट सैलरी ट्रेंड. इस हैशटैग के अंतर्गत सोशल मीडिया यूजर्स अपनी पहली कमाई का जिक्र कर रहे हैं. इस ट्रेंड को फॉलो करने में हमारे बॉलीवुड सितारे भी पीछे नहीं हैं. कई सितारों ने अपनी पहली कमाई कब और कैसे कमाई. इसका जिक्र खुलकर सोशल मीडिया पर किया है. इनमें 'Mirzapur 2' में गुड्डू पंडित का किरदार निभाने वाले अली फजल का भी नाम शामिल है.
अली ने ट्विटर पर खुलासा किया कि उनकी पहली कमाई 8000 रुपए थी. उन्होंने यह पैसे एक कॉल सेंटर में काम करके कमाए थे ताकि वह अपनी कॉलेज की फीस भर सकें.
बता दें कि अली को गुड्डू पंडित के किरदार में अभूतपूर्व सफ़लता मिली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस सीरीज़ में सबसे पहले मुन्ना भैया का किरदार निभाने का ऑफर दिया गया था. एक इंटरव्यू में अली ने खुद इस बात का खुलासा किया था.
उन्होंने कहा था, 'जब मैंने पहली बार मिर्ज़ापुर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे ये बेहतरीन लगी. खासकर मुझे इसमें गुड्डू का किरदार बेहद प्रभावशाली लगा. मेरा मन गुड्डू पर अटक गया. मुझे पहले दूसरा रोल ऑफर किया गया था. शायद वो मुन्ना त्रिपाठी का रोल था जो दिव्येंदु शर्मा ने किया है. मैंने मिर्ज़ापुर को करने से पहले मना कर दिया था. मैंने कई एक्सक्यूज़ दिए, मेरे पास डेट्स नहीं हैं, कुछ और प्रोजेक्ट आ गया है और इस तरह से मैंने पल्ला झाड़ लिया. इसके कुछ समय बाद मुझे दोबारा कॉल आया और मेकर्स ने कहा कि हम आपसे दोबारा मिलना चाहते हैं, चलिए इसे ट्राय करते हैं और फिर मैंने 'मिर्ज़ापुर' के लिए हामी भर दी.'