Mirzapur 2: अली फ़ज़ल ने सीरीज़ में काम ना करने के बनाए थे कई बहाने, पहले ऑफर हुआ था मुन्ना का रोल
'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ का सेकंड सीज़न 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है. फिल्म मिर्ज़ापुर की कहानी लोकल माफ़िया कालीन भैया (पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमती है.
वेबसीरीज़ 'मिर्ज़ापुर' (Mirzapur) ने कई कलाकारों को नई पहचान दी है. इनमें से अली फज़ल (Ali Fazal) भी हैं जिन्होंने इस सुपरहिट सीरीज़ में गुड्डू पंडित का किरदार निभाया है. इस किरदार में अली को अभूतपूर्व सफ़लता मिली है लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें इस सीरीज़ में सबसे पहले मुन्ना भैया का किरदार निभाने का ऑफर दिया गया था. एक इंटरव्यू में अली ने खुद इस बात का खुलासा किया है.
उन्होंने कहा, 'जब मैंने पहली बार मिर्ज़ापुर की स्क्रिप्ट पढ़ी तो मुझे ये बेहतरीन लगी. खासकर मुझे इसमें गुड्डू का किरदार बेहद प्रभावशाली लगा. मेरा मन गुड्डू पर अटक गया. मुझे पहले दूसरा रोल ऑफर किया गया था. शायद वो मुन्ना त्रिपाठी का रोल था जो दिव्येंदु शर्मा ने किया है. उस समय में मैं गुड्डू में इतना डूब गया कि मुझे लगा मैं इस किरदार में ही आगे बहुत कुछ कर सकता हूं. मुझे ऐसे किरदार पसंद आते हैं जो मेरे लिए आश्चर्यजनक हो.'
उन्होंने आगे कहा, 'अगर मैं पूरी बातें अपने दिमाग में फिगर आउट कर लूँ तो फिर मज़ा नहीं आएगा. टीम वर्क भी नहीं होगा क्योंकि मैं अकेला आदमी नहीं तो मैंने मिर्ज़ापुर को करने से पहले मना कर दिया था. मैंने कई एक्सक्यूज़ दिए, मेरे पास डेट्स नहीं हैं, कुछ और प्रोजेक्ट आ गया है और इस तरह से मैंने पल्ला झाड़ लिया. इसके कुछ समय बाद मुझे दोबारा कॉल आया और मेकर्स ने कहा कि हम आपसे दोबारा मिलना चाहते हैं, चलिए इसे ट्राय करते हैं और फिर मैंने 'मिर्ज़ापुर' के लिए हामी भर दी.'
आपको बता दें कि 'मिर्ज़ापुर' सीरीज़ का सेकंड सीज़न 23 अक्टूबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुआ है. फिल्म मिर्ज़ापुर की कहानी लोकल माफ़िया कालीन भैया(पंकज त्रिपाठी) के इर्द-गिर्द घूमती है. कालीन भैया के साम्राज्य में तब भूचाल आता है जब गुड्डू और बबलू नाम के दो भाई उनके धंधे में घुसते हैं. पहले सीज़न में मुन्ना बबलू(विक्रांत मैसी)और गुड्डू की पत्नी स्वीटी(श्रिया पिलगांवकर)की हत्या कर दी थी. इन्हीं की हत्या का बदला लेने के लिए दूसरे सीज़न में कमर कसता है.