हर बॉलीवुड सितारे के लिए उसकी डेब्यू फिल्म खास होती है लेकिन अली फज़ल(Ali Fazal) के लिए उनकी पहली फिल्म 'थ्री इडियट्स' (3 Idiots) काफी मुश्किलें भी लेकर आई थी. अली ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह इस फिल्म की शूटिंग के दौरान डिप्रेशन में चले गए थे. दरअसल, अली ने इस फिल्म में कॉलेज स्टूडेंट जॉय लोबो का किरदार निभाया था जो कि आत्महत्या कर लेता है.
अली ने इस किरदार के बारे में एक इंटरव्यू में बातचीत करते हुए कहा, 'जब मैंने थ्री इडियट्स की तो मैं डिप्रेशन में चला गया. मैंने फिल्म में छोटा सा रोल अदा किया था लेकिन इसी दौरान मैंने न्यूज में कई खबरें सुनीं कि कुछ कॉलेज स्टूडेंट्स अपने आपको नुकसान पहुंचाते हुए सुसाइड जैसे कदम उठा रहे हैं. फिर एक दिन मुझे एक न्यूज़ चैनल से कॉल आया जिसमें कहा गया, सर आपने ऐसा ही रोल प्ले किया है और स्टूडेंट्स के साथ बिलकुल वैसा ही हो रहा है जैसा आपके साथ फिल्म में हो रहा था. वो भी फिल्म में आपको देखकर सुसाइड जैसे कदम उठा रहे हैं. ये सुनकर मैं सन्न रह गया. मैं अपने कॉलेज के सेकंड ईयर में था.मैं डिप्रेशन में चला गया,मैंने राज कुमार हिरानी सर को पूरी बात बताई. उन्होंने मुझसे कहा, बुरा फील मत करो जिसका भी फोन आए उन्हें बोलो आप प्रोड्यूसर से बात करो.'
'इसके बाद मुझे अहसास हुआ कि मैं अपने रोल से काफी जुड़ गया और बहुत छोटे से रोल में मैं बहुत कुछ समझा नहीं पाया. काश मुझे बड़ा रोल मिला होता तो मैं अपनी पूरी जर्नी दिखाता कि उस रोल के जरिए मेरा इरादा किसी को दुख पहुँचाने का नहीं था'. बहरहाल, अली के करियर की बात करें तो जल्द ही उनकी फिल्म 'रे' नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है. इसमें चार अलग-अलग कहानियों को दिखाया जाएगा जो कि सत्यजीत रे द्वारा लिखी गई हैं. फिल्म की एक कहानी फॉरगेट मी नॉट में अली श्वेता बसु प्रसाद के साथ नज़र आएंगे.वेब सीरीज की बात करें तो मिर्जापुर, मिर्जापुर 2 में अली ने गुड्डू भैया के किरदार में खूब पॉपुलैरिटी हासिल की है.
ये भी पढ़ें:
सालों पहले किस बात पर झगड़ पड़े थे Shahrukh Khan और Salman Khan, खुद बताई थी ये वजह