अली फजल और ऋचा चड्ढा साल के अंत में करने जा रहें हैं शादी, एक्टर ने इंटरव्यू में किया खुलासा
ऋचा चड्ढा और अली फजल ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे की वजह अब शादी इसके खत्म होने के बाद करने का फैसला किया है. ऋचा और अली की शादी अप्रैल में होने वाली थी. यहां जानिए इंटरव्यू में और क्या बोले अली फजल.
एक्टर अली फजल और ऋचा चड्ढा ने इन दिनों अपनी शादी को लेकर चर्चा में है. दोनों अप्रैल में शादी करने वाले थे, लेकिन कोरोना वायरस के फैलने की वजह से इसे पोस्टपोन कर दिया. अब अली फजल ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अपनी शादी को पुरी दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे, जब सब कुछ सामान्य हो जाएगा. ऐसा कहा जा रहा था कि इस विवाह में शामिल होने के लिए अमेरिका और यूरोप से लोग आने वाले थे.
अली फजल ने मुंबई मिरर को दिए इंटरव्यू में कहा, 'इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. मामले को देखते हुए इस पर विचार किया जाएगा. मुझे लगता है कि हम इसे दुनिया के साथ सेलिब्रेट करेंगे जब सब कुछ फिर से खुल जाएगा. हमारे पास बहुत कुछ है सेलिब्रेट करने के लिए... उम्मीद करता हूं हर किसी को अच्छी खबरे मिलें और हमारी शादी के साथ ही सबकुछ फिर से सामान्य हो जाए. तब तक, हम लॉकडाउन के सभी नियमों का पालन कर रहे हैं और अगले चरणों का इंतजार कर रहे हैं.'
यहां देखिए अली फजल का इंस्टाग्राम पोस्ट
वर्चुअल हो रही हैं मुलाकातें
अली और ऋचा ने अपनी शादी को स्थगित कर दिया और उन्होंने कहा कि वे हर किसी के स्वस्थ और सुरक्षित रहने की कामना करते हैं. फिलहाल दोनों कलाकार लॉकडाउन के चलते अपने-अपने घरों में हैं और वर्चुअली मिलते हैं. हाल ही में दोनों ने पूर्ना जगन्नाथ के पार्टी में शामिल हुए थे. ये एक इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन गेट-टूगेदर था, जिसे सबने खूब एन्जॉय किया. इस दौरान उन्होंने सॉन्ग भी गाए. इस पार्टी में महेर्शाला अली, मिंडी कलिंग, अनुष्का शंकर और मोनिका डोगरा सहित कई स्टार्स वर्चुअल शामिल हुए.
लॉकडाउन में ऋचा चड्ढा सीख रहीं हैं बेली डांस, फैंस के साथ शेयर किया वीडियो