हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ ऐसे कपल्स हैं, जिनको चाहने वाले उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार करते हैं. इन्हीं में से एक हैं- ऋचा चड्ढा और अली फजल की जोड़ी. लंबे समय से रिलेशनशिप में रह रहे ऋचा और अली ने इस साल अपनी शादी की योजना बनाई थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण उन्हें इसे टालना पड़ा. अब ऋचा ने खुद बताया है कि वो कब शादी करेंगी. इसके साथ ही उन्होंने शादी से पहले ही अली के साथ नए अपार्टमेंट पर शिफ्ट होने को लेकर भी खुलकर बात की है.





मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिचा और अली दोनों नए घर में शिफ्ट करने वाले थे. लेकिन लॉकडाउन के कारण ऐसा नहीं हो सका. उन्होंने कहा, 'पुराने अपार्टमेंट से मार्च में ही शिफ्ट करना था, लेकिन लॉकडाउन के कारण इसे टालना पड़ा. ऋचा और अली फजल इस साल अप्रैल में शादी के बंधन में बंधने वाले थे और इसके लिए तैयारियां भी जोर-शोर से चल रही थीं. ऋचा-अली के अलावा उनके करीबी लोग भी इस शादी के लिए काफी उत्सुक थे, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण मार्च में देश में शुरू हुए लॉकडाउन के कारण इसे रोकना पड़ा.





ऋचा ने शादी को लेकर बात करते हुए कहा कि, ‘हां, इस बात की संभावना बेहद कम है कि हम इस साल शादी करेंगे क्योंकि महामारी फिलहाल खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. हम अपने जश्न के चक्कर में किसी की जिंदगी खतरे में नहीं डालना चाहते. वैक्सीन का इंतजार करना ही समझदारी है. इस तरह के हालातों में वह दोनों शादी नहीं करेंगे, क्योंकि मौजूदा हालातों पर उनका कोई नियंत्रण नहीं है और वो शादी के लिए आने वाले किसी भी शख्स के स्वास्थ्य को किसी तरह खतरे में नहीं डालना चाहते.