Ali Fazal auditioned for The White Tiger: अली फज़ल (Ali Fazal) ने खुलासा किया है कि उन्होंने 'द व्हाइट टाइगर' (The White Tiger) के लिए ऑडिशन दिया था और यहां तक कि आदर्श गौरव के साथ सीन भी पढ़े थे. एक इंटरव्यू में, अली फज़ल ने रामिन बहारानी द्वारा निर्देशित फिल्म 'द व्हाइट टाइगर' (The White Tiger) के ऑडिशन की प्रक्रिया के बारे में बात की और कहा, 'मैंने आदर्श के साथ, द व्हाइट टाइगर के लिए ऑडिशन दिया था. इस बारे में कोई नहीं जानता. वो एक खूबसूरत अनुभव था. मुझे वह सीन याद है. वो नशे में धुत्त सीन था जहां आदर्श आते हैं और मैं कहता हूं 'यह कमरा ताजमहल जैसा है' और आप कहते हैं 'चुप रहो, बलराम. वो सीन हमने एक या दो बार किया'.
आपको बता दें कि अली फजल से पहले, हर्षवर्धन कपूर ने कहा था कि वो वास्तव में 'द व्हाइट टाइगर' में कास्ट होने के करीब पहुंच गए थे, बाद में वो किरदार राजकुमार राव के पास चला गया था. हर्ष ने कहा था, ''द व्हाइट टाइगर' के लिए मैंने राजकुमार राव की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था. मुझे लगभग मिल भी गया था. उन्होंने मुझे इसके लिए वास्तव में पसंद किया. लेकिन प्रियंका चोपड़ा बोर्ड पर आईं, तो मेकर्स को थोड़ी बड़ी उम्र का एक्टर चाहिए था, मैं बहुत छोटा लग रहा था. राज इतने शानदार अभिनेता हैं, लेकिन वह एक क्लोज कॉल था.'
हालांकि अली फज़ल ने यह साफ नहीं किया कि उन्होंने किस भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, उन्होंने जिस 'ड्रंक सीन' के बारे में बात की, उसमें राजकुमार राव के किरदार 'बलराम हलवाई' और 'अशोक' शामिल हैं.
यह भी पढ़ेंः
Farhan Akhtar के साथ अपने वेडिंग प्लॉन को लेकर Shibani Dandekar ने कही ये बात
Disha Parmar से सिंदूर न लगाने पर फैन्स ने किया सवाल, तो एक्ट्रेस ने दिया ये मजेदार जवाब