स्वर्गीय मां की बर्थ एनिवर्सरी पर इमोशनल हुए Ali Fazal, कहा-'मिलूंगा एक दिन, इंतज़ार रहेगा'
अली की मां का इसी साल 17 जून को लंबी बीमारी से जूझने के दौरान लखनऊ में निधन हो गया था. उस दौरान भी उन्हें याद करते हुए अली ने सोशल मीडिया पर कई पोस्ट लिखी थी.
अपनी मां उज्मा सईद की बर्थ एनिवर्सरी पर अली फजल उनकी यादों में खो गए हैं. उन्होंने सोशल मीडिया पर मां के साथ कुछ तस्वीरें शेयर करते हुए एक इमोशनल नोट लिखा है. उन्होंने लिखा, ''जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यार. मैं वो करता हूं. मैं हूं वो रोज करता हूं- मैं रोज उठता हूं और खुद को तैयार करता हूं और मुस्कुराता भी हूं. सभी का मनोरंजन करने जितना. लेकिन कब तक? सिर्फ समय बताएगा. मैं आपको बेहद मिस करता हूं, हर घंटे, हर दिन, क्योंकि यह सब अधूरा रह गया, सबकुछ.''
अली फजल ने आगे लिखा, ''यही सच है. हम जिस भी चीज का सपना देखते हैं...घर जो हम बनाएंगे, कहानियां जो हम सुनाते हैं..जिंदगी जो हम जीते हैं और वो भी जो हम नहीं जीते हैं. लेकिन हम बच गए...सिर्फ आप और मैं..फिर मैंने आपको दोबारा खोने से पहले खो दिया. और पा लिया और फिर आप दोबारा मुझे छोड़ गईं. बहुत सही खेला आपने.
तो यह रही आपके जन्मदिन की विश, अगर मुझे विश करनी ही है तो..अभी के लिए आप जीत गईं मोहतरमा. अच्छे से रहो. मिलूंगा एक दिन- इंतजार रहेगा. बस यही है. लव यू, अली.'' अली की मां का इसी साल 17 जून को लंबी बीमारी से जूझने के दौरान लखनऊ में निधन हो गया था.
आपको बता दें कि '3 इडियट्स', 'फुकरे', 'ऑल्वेज कभी कभी', 'बात बन गई' 'मिलन टाकीज़', 'सोनाली केबल', 'हैप्पी भाग जाएगी', 'खामोशियां', ब्रिटिश-अमेरिकी फिल्म 'विक्टोरिया ऐंड अब्दुल' और हॉलीवुड फिल्म 'फास्ट ऐंड फ्यूरियस 7' में काम कर चुके अली फ़ज़ल हाल में आई वेबसीरीज़ मिर्ज़ापुर 2 में नज़र आए थे. उन्हें गुड्डू पंडित के किरदार में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल है.