एक्ट्रेस रिचा चड्ढा नई फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ काफी चर्चा में हैं. अब रिचा के बॉयफ्रेंड और एक्टर अली फजल ने फिल्म में उनकी एक्टर की जमकर तारीफ की है.
अली फजल ने ट्विटर पर लिखा, “मुझे इस फिल्म को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ! मेरे प्यार, तुम खुद से आगे निकल गई हो..यह तुम्हारी बेस्ट परफॉर्मेंस में से एक है.” इसके साथ ही उन्होंने इस फिल्म को लेकर विवाद खड़ा करने वालों को नसीहत देते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि आलोचकों को भी झलक मिलेगी कि यह फिल्म किसके लिए है. ”
अली फजल के इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए रिचा चड्ढा ने लिखा, “थैंक्यू मेरी जान, रोमांचित हूं, तम्हें ये फिल्म पसंद आई. प्यार.”
‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ फिल्म को उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बीएसपी प्रमुख मायावती के जीवन से प्रेरित बताया जा रहा है. यह फिल्म अपने पोस्टर जारी होने के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है.
इस फिल्म के एक पोस्टर पर बवाल मचा जिसमें ऋचा हाथ में झाड़ू लिए खड़ी दिखीं. सवाल ये उठे कि जब दलितों की बात होती है तो बॉलीवुड उनके हाथ में झाड़ू क्यों दिखाता है? साथ ही ये भी सवाल उठे कि दलित पर बनी इस फिल्म में दलित एक्टर क्यों नहीं लिया गया?
ऋचा को इसे लेकर काफी ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा. एक्ट्रेस ने इस पर सफाई जारी करते हुए लिखा कि फिल्म के प्रमोशन जैसे मसले प्रोडक्शन हाउस और मेकर्स के हाथ में हैं. कैसे पोस्टर बनते हैं और कैसे प्रमोट किया जाता है, ऐसे फैसलों में एक्टर्स का कोई हाथ नहीं. इस फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा सौरभ शुक्ला, मानव कौल, अक्षय ओबेरॉय और सुरभि चंद्रा मुख्य भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें:
‘राधे’ की रिलीज फाइनल होने से बहुत खुश हैं Disha Patani, दर्शकों से की ये अपील