यौन शोषण के आरोपों पर लंबी लड़ाई के बाद अली जफर को मिली जीत, #mentoo आंदोलन के लिए एक विशाल कदम
करीब तीन साल से अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपो का दर्द झेल रहे सिंगर और एक्टर अली जफर की लाइफ में अब खुशियों ने फिर से दस्तक दी है. आम लोगों की तरह अली के लिए भी ये वक्त बहुत लंबा और मुश्किलों भरा रहा है. बता दें कि साल 2018 में मीशा शफी नाम की एक्ट्रेस और सिंगर ने अली जफर पर यौन शोषण का आरोप लगाया था.
बॉलीवुड में कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अली ने अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए लंबे वक्त तक कानूनी लड़ाई लड़ी है. अपने ऊपर लगे सभी आरोपों के खारिज होने के बाद अली ने मीशा शफी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाया और अब इसी मामले में अदालत ने मीशा को 3 साल की जेल की सजा सुनाई है.
बॉलीवुड में अली ने हासिल की है काफी लोकप्रियता अली जफर ने कुछ ही वक्त में लोकप्रियता हासिल कर ली थी.जब भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते खरब चल रहे थे तब भी अली बॉलीवुड में सक्रिय थे. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण उरी हमले के बाद सब कुछ बदल गया. भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव के कारण, अली की तरह बाकी सभी ने भी सीमा के इस तरफ से खुद को दूर कर लिया.
View this post on Instagram
मेरे ब्रदर की दुल्हन में निभाई थी अहम भूमिका फिल्म मेरे ब्रदर की दुल्हन को हिट करवाने में पूरी टीम के साथ साथ अली का भी अहम योगदान रहा है. इस दौरान कैटरीना और अली की दोस्ती भी काफी अच्छी हो गई थी. दोनों एक दूसरे के साथ काफी वक्त बीताते थे.
मीडिया से नहीं की आरोपों को लेकर बात वहीं जब एक इंटरव्यू में अली से उनपर लगे आरोपों के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि, मुझे मीडिया में इस बारे में बात नहीं करने के लिए अपनी कानूनी परिषद की सलाह का पालन करना होगा. मामला अदालत में है इसलिए मैं इस पर कोई बयान या टिप्पणी नहीं दे सकता. उम्मीद है आप समझ गए होंगे.
बॉलीवुड में यौन उत्पीड़न के मामलों पर ये सबसे संतुलित राय है.अली जफर के केस से ये साबित भी होता है कि आदमी हमेशा गलत नहीं होता.वहीं इन आरोपों पर उनकी जीत मेनटू आंदोलन के लिए एक विशाल कदम है।