Brahmastra Teaser : आग की लपटों में घिरा ब्रह्मास्त्र का टीज़र, रणबीर-आलिया की फिल्म को देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे
Watch: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, और कुछ ही मिनटों में इस टीजर पर हजारों व्यूज आ चुके हैं.
BRAHMASTRA TRAILER OUT ON JUNE 15: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र का इंतजार अब जल्द ही खत्म होने जा रहा है. इन दोनों की फिल्म का ट्रेलर 15 जून को दर्शकों के बीच आने वाला है. लेकिन उससे पहले आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की इस फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है. जिसमें यह सितारे आग की लपटों में घिरा हुए नजर आ रहे हैं. हर एक शख्स के चेहरे से पर्दा उठाते हुए उसके किरदार की एक झलक दिखाते हुए यह टीज़र बड़ा ही धमाकेदार और रोमांच भरा नजर आ रहा है.
लंबे वक्त से आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के फैंस इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. ऐसे में धर्मा प्रोडक्शन पर ब्रह्मास्त्र के टीजर को रिलीज कर दिया गया है. और कुछ ही मिनटों में इस टीजर पर हजारों व्यूज आ चुके हैं. आलिया भट्ट ने इस टीजर को रिलीज करते हुए लिखा की - इन जस्ट 100 डेज, ब्रह्मास्त्र पार्ट वन विल बी ऑल योर्स... ट्रेलर आउट ऑन 15 जून...
सोचिए जब टीजर इतना धमाकेदार है तो ट्रेलर कितना लाजवाब होगा. इस टीज़र में केवल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को फोकस ना करके फिल्म के हर एक शख्स को कवर किया गया है. रणबीर कपूर को अंगारों से निकलते हुए, आलिया भट्ट को सूरज की लपटों में घिरे हुए, अमिताभ बच्चन को बिजली के आगे खड़े हुए, नागार्जुन को खुली वादियों में चलते हुए और मौनी रॉय को काले लिबास में आग की लपटों से खेलते हुए देखा जा सकता है.
ये भी पढ़ें:- Samrat Prithviraj Trailer: फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' का नया ट्रेलर लॉन्च, बाबा विश्वनाथ की धरती वाराणसी पहुंचे अक्षय कुमार
ये भी पढ़ें:- Mohammad Rafi: इस फिल्म के गानों के रियाज़ में छिल गया था मोहम्मद रफी का गला, निकलने लगा था खून!