Alia Bhatt से फैन्स ने पूछा- आपके मोबाइल के वॉलपेपर में क्या है? एक्ट्रेस ने दिखा दी Ranbir Kapoor के साथ प्यारी तस्वीर
फैन्स द्वारा आलिया से यह पूछा गया कि उनके मोबाइल का वॉलपेपर क्या है ? इस सवाल के जवाब में आलिया ने दिखाया कि मोबाइल वॉलपेपर में उन्होंने अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की फोटो लगा रखी है.
![Alia Bhatt से फैन्स ने पूछा- आपके मोबाइल के वॉलपेपर में क्या है? एक्ट्रेस ने दिखा दी Ranbir Kapoor के साथ प्यारी तस्वीर Alia Bhatt blushes as she shows her & Ranbir Kapoor's pic as phone screensaver Alia Bhatt से फैन्स ने पूछा- आपके मोबाइल के वॉलपेपर में क्या है? एक्ट्रेस ने दिखा दी Ranbir Kapoor के साथ प्यारी तस्वीर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/13/08d7a7e1a8547820c6685552481a59f1_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt-Ranbir Kapoor wedding: हाल ही में एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक ब्लॉग पोस्ट किया है. इस ब्लॉग में आलिया ने अपनी डेली लाइफ से जुड़े कुछ बेहद दिलचस्प पहलू लोगों के सामने रखे हैं. जैसे एक जगह अपने इस ब्लॉग में आलिया बताती हैं कि वो एक कमर्शियल के शूट के लिए जा रहीं हैं. यह कमर्शियल आलिया अपनी बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन कपूर (Akansha Ranjan Kapoor) के साथ शूट कर रही थीं. वहीं, इस ब्लॉग में आलिया अपने फैन्स द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देती भी नज़र आती हैं.
फैन्स द्वारा आलिया से यह पूछा गया कि उनके मोबाइल का वॉल पेपर क्या है ? इस सवाल के जवाब में आलिया ने कैमरे की तरफ मोबाइल घुमा दिया. आपको बता दें कि आलिया के मोबाइल वॉल पेपर में उन्हें अपने ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के साथ देखा जा सकता है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर काफी सीरियस रिलेशन में हैं. हाल ही में रणबीर के बर्थडे के मौके पर आलिया ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की थी जिसमें रणबीर और आलिया को साथ बैठे देखा गया था. ख़बरों की मानें तो यह तस्वीर तब की थी जब रणबीर और आलिया डेट पर जोधपुर गए हुए थे.
आलिया ने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा था, ‘हैप्पी बर्थडे माय लाइफ’. बहरहाल, आपको बता दें कि रणबीर कपूर भी पिछले साल एक इंटरव्यू के दौरान आलिया को अपनी गर्लफ्रेंड बता चुके हैं. रणबीर ने तो यहां तक कह दिया था कि यदि देश में लॉकडाउन ना लगा होता तो अब तक वो और आलिया शादी भी कर चुके होते. बात यदि वर्क फ्रंट की करें तो रणबीर और आलिया फिल्ममेकर अयान मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में एक साथ नज़र आने वाले हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)