अभिनेत्री आलिया भट्ट ने कोरोना को मात दे दी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए बताया है कि उनकी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. आलिया ने लिखा है कि ऐसा पहली बार है कि जब निगेटिव होना भी अच्छी बात लग रही है.



आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बताया था कि वह कोरोना से संक्रमित हो चुकी हैं. एक्ट्रेस ने खुद को घर में क्वारंटीन कर लिया था और डॉक्टर द्वारा बतायी गई हर बात का ध्यान रख रही थीं.




इस दौरान आलिया अपने फैंस को हेल्थ से जुड़े अपडेट्स भी सोशल मीडिया के जरिए दे रही थीं.



काम की बात करें तो आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का ट्रेलर कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है.  इसमें आलिया के रोल और एक्टिंग की खूब तारीफ हो रही है. इसके अलावा आलिया एसएस राजामोली की RRR, अयान मुखर्जी की फिल्म ब्रह्मास्त्र में अहम किरदार निभाती नजर आएंगी.


रणबीर हुए कोरोना से ठीक


बता दें कि बीते दिनों आलिया भट्ट के बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर भी कोरोना से संक्रमित हुए थे जिसके बाद उन्होंने खुद को क्वारंटीन कर लिया था और घर पर रहकर ही इलाज ले रहे थे. रणबीर की रिपोर्ट अब नेग्टिव आ चुकी है और वो अपने काम पर वापस लौट चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


Malaika Arora ने फ्लॉन्ट किया डायमंड रिंग, फैंस ने पूछा- क्या अर्जुन कपूर से कर ली है इंगेजमेंट?



Video: शादीशुदा आदमी के प्यार में पागल होने के सवाल पर फिसली रेखा की जुबान, कह दी ये बात