Alia Bhatt Dance: 'बिजली' गाने पर आलिया भट्ट के डांस मूव्स ने किया सबको फेल, दोस्त की शादी में लगाए ठुमके, देखिए वीडियो
Alia Bhatt Dance : एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में अपनी दोस्त मेघना गोयल (Meghana Goyal) की शादी में नजर आईं, जहां उन्होंने हार्डी संधू के 'बिजली' गाने पर जमकर डांस किया.
Alia Bhatt Dance On Bijli Song: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt) हाल ही में अपनी दोस्त मेघना गोयल (Meghna Goyal Wedding) की शादी पार्टी में नजर आईं, जहां उन्होंने अपने लुक से सबका दिल जीत लिया. मेघना उनके स्कूल की दोस्त हैं ऐसे में उन्होंने अपनी बेस्टी की शादी में धमाल मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. आलिया (Alia Bhatt Dance) यहां अपने गर्ल गैंग के साथ खूब मस्ती करते हुए नजर आईं, यही नहीं उन्होंने बॉलीवुड के कई गानों पर डांस भी किया, आलिया के ये वीडियोज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
आलिया भट्ट (Alia Bhatt Photos) इस शादी में साड़ी या लहंगा नहीं बल्कि एक अलग ही लुक में पहुंची थी. उन्होंने खुद को स्टाइलिश दिखाने के लिए इस मौके पर प्लाजो के साथ ब्रालेट को लॉन्ग श्रग के साथ टग किया था. उनके आउटफिट पर सिल्वर कलर की लाइनिंग लगी हुई थी जिसमें वो बेहद सुन्दर लग रही थीं. उन्होंने यहां बॉलीवुड के कई गानों पर ठुमके भी लगाए. मेघना की शादी में आलिया ने अपने दोस्तों के साथ हार्डी संधू (Hardy Sandhu Song) के बिजली गाने पर अपने मूव्स दिखाए.
आलिया (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) यहीं नहीं रुकीं, इसके बाद वो जस्टिन बीबर (Justin Bieber) के गाने पर भी डांस करते हुए दिखाई दीं. उनका डांस परफॉमेंस देते हुए नजर आई. उनके गर्ल गैंग में हाल हमें दुल्हन बनीं उनकी दोस्त अनुष्का रंजन, देविका आडवाणी, तान्या साहा भी दिखाईं दी.
इन दिनों आलिया भट्ट और अभिनेता रणबीर कपूर (Alia Bhatt And Ranbir Kapoor) की शादी की भी खूब चर्चा हो रही हैं. पिछले दिनों खबर आई थी कि ये जोड़ा दिसंबर में शादी करने जा रहा है, हालांकि बाद में वर्क कमिटमेंट के चलते उन्होंने अपनी शादी को अगले साल के लिए पोस्टपोन कर दिया. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो आलिया और रणबीर कपूर की शादी अप्रैल महीने तक के लिए टल गई है.