Alia Bhatt latest Video: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेसेस में से एक हैं. आलिया सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और वह अपने फैन्स और फॉलोवर्स को तस्वीरों और वीडियो के जरिए अपनी ज़िंदगी झलक दिखाती रहती हैं. हाल ही में आलिया ने इन्स्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें खूबसूरत सनसेट को निहारती नज़र आ रही हैं. आलिया पिंक कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई हैं. वीडियो में समंदर और नीले आकाश में खूबसूरत सनसेट नज़र आ रहा है और आलिया इसे देखकर क्यूट एक्सप्रेशन देती दिख रही हैं. आलिया ने इस वीडियो के साथ खूबसूरत कैप्शन लिखा है, ऐसा कोई सनसेट नहीं देखा जो मुझे पसंद ना हो.
ये वीडियो आलिया ने किसी वेकेशन के दौरान शूट किया है. मौजूदा समय की बात करें तो वह इन दिनों करण जौहर की अगली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की शूटिंग में बिजी हैं. पिछले दिनों फिल्म के सेट से एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें आलिया करण जौहर के रेपिड फायर सवालों का सामना करती दिख रही थीं.करण जौहर की इस फिल्म में आलिया के अलावा रणवीर सिंह, धर्मेंद्र, जया बच्चन, शबाना आजमी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इस फिल्म के अलावा अलिया गंगूबाई काठियावाड़ी, आरआरआर जैसी फिल्मों में नज़र आएंगी. दोनों ही फ़िल्में जनवरी 2022 में रिलीज होगी.
पर्सनल फ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर से साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं. पहले कहा जा रहा था कि दोनों दिसंबर 2021 में सात फेरे लेंगे लेकिन अब खबरें हैं कि दोनों अप्रैल 2022 में शादी कर सकते हैं.