बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट् की फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' इन दिनों जबरदस्त चर्चा में है. दर्शक इस फिल्म का जितनी बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं उतना ही ये फिल्म विवादों में घिरी हुई है. दरअसल, असली गंगूबाई के परिवारवालों ने संजय लीला भंसाली को लेकर अपना गुस्सा जाहिर किया है और निर्देशक पर गंगूबाई की गलत छवि दिखाने का आरोप लगाया है. गूगंबाई काठियावाड़ी का विवाद बॉम्बे हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच चुका है. लेकिन अब तक संजय लाली भंसाली की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. हालांकि आलिया ने अब इस विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'न तो कोई विवाद और ना ही कोई टिप्पणी मुझे परेशान करती है. मुझे नहीं लगता कि कुछ भी मुझे एक हद से आगे परेशान कर सकता है...चाहें फिल्म अच्छी फिल्म हो या बुरी.. इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. दर्शक फिल्म देखने के बाद निर्णय लेते हैं... पहले या बाद में जो कुछ भी होता है वो वास्तव में भाग्य नहीं बदल सकता.'
बॉम्बे हाईकोर्ट ने 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के निर्माताओं को दी बड़ी राहत
बॉम्बे हाईकोर्ट ने बॉलीवुड फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ दायर की गई 2 याचिकाओं को बुधवार को खारिज कर दिया. इसके अलावा कोर्ट ने फिल्म के खिलाफ एक और याचिका का निपटारा कर दिया. यह फिल्म 25 फरवरी को रिलीज होनी है, लेकिन उससे पहले इसको लेकर विवाद शुरू हो गया है. इसी को लेकर हाईकोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिकाएं दायर की गई थीं, लेकिन फिल्म निर्माताओं को कोर्ट से राहत मिली है. फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के खिलाफ याचिका खारिज करने के बाद हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा, "फिल्म बिना किसी रुकावट के 25 फरवरी को रिलीज होगी.'
आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी के प्रोड्यूसर्स से सुप्रीम कोर्ट ने क्यों पूछा- क्या फिल्म का नाम बदलना चाहते हैं?