RRR नहीं, ये होगी Alia Bhatt की तेलुगू में रिलीज होने वाली पहली फिल्म
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मेकर्स ने अब तेलुगू भाषा में रिलीज करने का फैसला किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का टीजर पवन कल्याण स्टारर तेलुगू फिल्म 'वकील साब' के साथ रिलीज किया जाएगा.
मुंबई: आलिया भट्ट 'बाहुबली' फेम निर्देशक एसएस राजामौली की तेलुगू फिल्म RRR में सीता के अहम रोल में नजर आएंगी. हालांकि 13 अक्टूबर, 2021 को रिलीज होने वाली 'RRR' से पहले आलिया तेलुगू में डब की जाने वाली हिंदी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' लेकर तेलुगू दर्शकों के सामने मौजूद होंगी.
संजय लीला भंसाली के निर्देशन में बनी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को मेकर्स ने अब तेलुगू भाषा में रिलीज करने का फैसला किया गया है. उल्लेखनीय है कि इस फिल्म का टीजर पवन कल्याण स्टारर तेलुगू फिल्म 'वकील साब' के साथ रिलीज किया जाएगा. आलिया भट्ट ने इससे जुड़ी जानकारी देने वाला एक छोटा सा वीडियो तेलुगू भाषा में बनाया है, जिसमें वो खुद तेलुगू बोलती दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के जरिए आलिया ने पवन कल्याण और 'वकील साब' की पूरी टीम को बधाई भी दी है.
हिंदी फिल्मों का बड़ा मार्केट
उल्लेखनीय है 'गंगूबाई काठियावाड़ी' तमिल में डब करके रिलीज किए जाने का फैसला पहले ही किया जा चुका था लेकिन अब इसे तेलुगू में रिलीज करने का फैसला आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में हिंदी फिल्मों के बड़े मार्केट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है. पवन कल्याण तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार हैं और ऐसे में मेकर्स को उम्मीद है कि बड़ी संख्या में 'वकील साब' देखने दर्शक सिनेमाघरों में जाएंगे, जिससे 'गंगूबाई काठियावाड़ी' को भी तेलुगू मार्केट में अच्छी-खासी पब्लिसिटी मिल जाएगी.
गंगूबाई काठियावाड़ी 30 जुलाई को देश के सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. वहीं कोरोना की नई लहर के बाद एक बार फिर से लागू तमाम बंदिशों के चलते अप्रैल महीने में रिलीज होने वाली 'सूर्यवंशी', 'बंटी और बबली' जैसी कई फिल्मों की रिलीज टाल दी गई है लेकिन 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के मेकर्स को उम्मीद है कि जुलाई महीने तक हालात सामान्य हो जाएंगे और ऐसे में उनकी फिल्म अपने तय तारीख में रिलीज होगी.