Gangubai kathiawadi की स्क्रिप्ट सुनने के बाद ऐसा था Alia Bhatt का पहला रिएक्शन, Sanjay Leela Bhansali को कह दी थी ये बात
Alia Bhatt Movie: आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) ने डायरेक्ट किया है.
![Gangubai kathiawadi की स्क्रिप्ट सुनने के बाद ऐसा था Alia Bhatt का पहला रिएक्शन, Sanjay Leela Bhansali को कह दी थी ये बात alia bhatt first reaction gangubai kathaiwadi script sanjay leela bhansali Gangubai kathiawadi की स्क्रिप्ट सुनने के बाद ऐसा था Alia Bhatt का पहला रिएक्शन, Sanjay Leela Bhansali को कह दी थी ये बात](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/f0ae58ac716f625984dd1223d8270482_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt Reaction: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) के प्रमोशन में बिजी हैं. फिल्म में फैंस को आलिया का पावरपैक अवतार देखने को मिलने वाला है. बीते महीने रिलीज हुई ट्रेलर के बाद हर कोई आलिया की एक्टिंग देखकर चौंक गया है. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के डायरेक्शन में बनी फिल्म में आलिया एक दमदार किरदार में नजर आने वाली हैं. आलिया को फैंस ने कभी इस तरह के किरदार को निभाते नहीं देखा है जिसकी वजह से वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. टीम फिल्म के प्रमोशन में बिजी है. इसी बीच आलिया ने बताया है कि जब संजय लीला भंसाली ने उन्हें फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई थी तो उनका पहला रिएक्शन कैसा था.
मिड डे से खास बातचीत में आलिया ने बताया कि जब गंगूबाई काठियावाड़ी उनके पास आई तो उन्हें खुद पर डाउट हो रहा था. जब आलिया से उनके पहले रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा वह डरी हुई थीं और उन्होंने इस तरह की फिल्म की उम्मीद नहीं की थी. आलिया ने बताया कि मैं डर गई थी. मैं सर के साथ लव स्टोरी करने वाली थी. तब तक मैंने किताब (माफिया क्वीन ऑफ मुंबई) भी नहीं पढ़ी थी और ना मुझे गंगूबाई की कहानी भी नहीं पता थी. मैंने इस नेचर की फिल्म के बारे में सोचा नहीं था.
View this post on Instagram
डर गई थीं आलिया भट्ट
आलिया ने बताया कि जब मैंने स्क्रिप्ट सुनी तो मैंने सर से सब कुछ पूछा जिसका मुझे डर था. मैंने उनसे कहा- आपको लगता है मैं ये कर पाउंगी? आपको नहीं लगता मैं इसके लिए बहुत छोटी हूं. उन्होंने मुझसे कहा- मैं तुम्हे ये करने के लिए बना दूंगा. आलिया ने आगे कहा- उस समय खुद से कहा दिमाग में खुद पर डाउट करने का कोई स्कोप नहीं है जब इस तरह की फिल्म मेरे रास्ते में आई है. मुझे खुद पर डाउट था तो मैं इसे करने में ज्यादा मेहनत कर रही थी.
आलिया ने आगे कहा- गंगूबाई काठियावाड़ी मेरी जिंदगी का एक मौका था, मैंने दिल खोल के परफॉर्म किया. मैं गंगू की दुनिया में दो सालों तक रही हूं. फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद भी मैं सर के ऑफिस में फिल्म के विजुअल देखने के लिए जाती थी.
आपको बता दें ये फिल्म 25 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है. गंगूबाई काठियावाड़ी में आलिया के साथ अजय देवगन (Ajay Devgn) अहम किरदार निभाते नजर आएंगे.
ये भी पढ़ें: Malaika Arora ने Arjun Kapoor को खास अंदाज में किया वैलेंटाइन डे विश, कह डाली दिल की बात
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)