कोरोना वायरस महामारी की वजह से लगभग एक साल से बॉलीवुड सूना पड़ा था और अब फिर से खड़ा होने के राह में चल पड़ा है. मेकर्स और एक्टर्स अपनी आने वाली फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर रहे हैं. ऐसे में बॉक्स ऑफिस पर कई फिल्मों के रिलीज डेट में टकराव होना आम बात है. इसी क्रम में अब 'गंगुबाई काठियावाड़ी' और 'राधे श्याम' के बीच भी टकराव होने वाला है.
आलिया भट्ट और प्रभास की ये फिल्म इस साल 30 जुलाई को बॉक्स-ऑफिस पर रिलीज होनी है. हालांकि 'राधे श्याम' के मेकर्स ने रिलीज डेट का ऐलान पहले ही कर दिया था. उसी दिन बाद में संजय लीला भंसाली ने भी भी अपनी फिल्म 'गंगुबाई काठियावाड़ी' की रिलीज डेट का ऐलान किया था.
यहां देखिए आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट-
पहली बार काम कर रहे हैं आलिया-संजय
फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में संजय लीला भंसाली और आलिया भट्ट पहली बार काम कर रहे हैं. फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी मशहूर राइटर हुसैन जैदी की बुक 'माफिया क्वीन्स ऑफ मुंबई' पर आधारित बताई जा रही है.फिल्म को लेकर आलिया के लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं और इसे लेकर फैन्स की भी दिलचस्प प्रतिक्रिया सामने आई थी. फिल्मसिटी में इस फिल्म के लिए साढ़े छह करोड़ रुपए खर्च करके बड़ा सेट तैयार किया गया.
यहां देखिए राधे श्याम का टीजर
बड़े बजट की फिल्म है राधे श्याम
'राधेश्याम' एक बड़े बजट की फिल्म है और ये इस साल 30 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी, जो फिल्म इंडस्ट्री के लिए एक बहुत अच्छी खबर है. प्रभास और पूजा हेगड़े फिल्म में लीड रोल में है. इनके अलावा सचिन खेडेकर, भाग्यश्री, प्रियदर्शी, मुरली शर्मा, साशा छेत्री, कुणाल रॉय कपूर सहित कई अन्य कलाकार शामिल हैं. फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, वामसी और प्रमोद प्रोड्यूसर हैं जबकि राधा कृष्ण कुमार इसके डायरेक्टर हैं. प्रभास ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "मेरे प्रशंसकों, यह आपके लिए है! उम्मीद करता हूं कि आपको पसंद आएगी."
ये भी पढ़ें-