इंटरनेशनल योग डे(International Yoga Day) के मौके पर आलिया भट्ट(Alia Bhatt) ने एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आलिया तरह-तरह के योग आसन करती नजर आ रही हैं. वो वीडियो में वशिष्ठासन, नौकासन,धनुरासन,वृक्षासन और उत्तानासन करती नज़र आ रही हैं. वीडियो को देखकर उनके ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर की मम्मी नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा साहनी कपूर ने अपना रिएक्शन देते हुए कई इमोजी शेयर किए हैं.
खास बात ये है कि इस वीडियो में आलिया के खूबसूरत घर की झलक भी देखने को मिल रही है.आलिया जिस कमरे में योग कर रही हैं वो काफी खूबसूरत दिख रहा है और उसकी सजावट यूरोपियन थीम पर की गई है.कमरे में एक बड़ा सा पीला सोफे लगा है जिसके कॉन्ट्रास्ट में नेवी ब्लू स्टेटमेंट चेयर्स लगी हुई हैं. आपको बता दें कि आलिया इस घर में 2019 में शिफ्ट हुई थीं जिसकी जानकारी उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर भी दी थी. आलिया ने यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर करते हुए नए घर में शिफ्ट होने का एक्सपीरियंस शेयर करते हुए कहा था, अपने घर में शिफ्ट होने का अनुभव बेहद खास था क्योंकि पहली बार मैं अपने घर से दूर होकर केवल अपने घर में शिफ्ट हो रही थी. पूरे घर को तैयार होने में तकरीबन दो साल का वक्त लगा था. पहले केवल मैं ही इस घर में रह रही थी लेकिन फिर मेरी बहन शाहीन भी मेरे साथ इस घर में शिफ्ट हो गई. वो कुछ समय मेरे साथ तो कुछ समय मम्मी-पापा के साथ रहती हैं.
आलिया की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह पिछले कुछ सालों से रणबीर कपूर को डेट करने के चलते सुर्खियों में हैं. कैटरीना कैफ से ब्रेकअप के बाद रणबीर 10 साल छोटी आलिया को डेट करने लग गए थे. वहीं रणबीर से पहले आलिया सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट कर रही थीं लेकिन उनका ब्रेकअप हो गया था.
ये भी पढ़ें: