Alia Bhatt Instagram DP Changed : महेश भट्ट की लाडली बेटी आलिया भट्ट अब कपूर खानदान की बहू बन गई हैं. 14 अप्रैल को अपने  लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड रणबीर कपूर से शादी करने के बाद आलिया अब मिसेज़ कपूर हो गईं. शादी के बाद आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत फोटोज़ शेयर कीं जो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रही हैं और फैंस दोनों के प्यार से नज़र नहीं हटा पा रहे हैं. वहीं अब शादी के तुरंत बाद आलिया ने कुछ ऐसा किया है जिसे देखकर फैंस खुश हो जाएंगे. 


सोशल मीडिया पर जबरदस्त एक्टिव रहने वाली आलिया ने शादी होते ही अपनी इंस्टाग्राम डीपी चेंज कर ली है. आलिया की डीपी में अब तक आपने सिर्फ उनकी सिंगल फोटो देखी होगी, लेकिन  अब शादी के बाद एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ डीपी लगा ली  है. आलिया ने अपनी डीपी में शादी की फोटो लगाई है जिसमें कपल काफी खूबसूरत लग रहा है. देखें तस्वीर.


आलिया ने लिखा पोस्ट...
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के आधिकारिक तौर पर मिसेज और मिस्टर कपूर बनने के कुछ ही समय बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर रणबीर के साथ कई तस्वीरें पोस्ट कीं और कैप्शन में लिखा, 'आज, अपने परिवार और दोस्तों से घिरे, घर पर हमारी पसंदीदा जगह पर- जिस बालकनी में हमने अपने रिश्ते के पिछले 5 साल बिताए हैं, वहीं शादी कर ली. हमारे  पास पहले से ही बहुत कुछ था, हम एक साथ और अधिक यादें बनाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते... यादें जो प्यार, हंसी, मूवी नाइट्स, मूर्खतापूर्ण झगड़ों से भरी हैं. हमारे जीवन में इस बहुत ही महत्वपूर्ण समय के दौरान सभी के प्यार के लिए धन्यवाद. लव.. रणबीर और आलिया.' देखें रणबीर-आलिया की शादी की खूबसूरत तस्वीरें.