Watch: Alia Bhatt की तरह दिखने वाली इस लड़की ने हूबहू कॉपी किया फिल्म 'गंगूबाई' का डायलॉग, देखकर आप भी धोखा खाजाएंगे
Video: आलिया भट्ट की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और इसके डायलॉग्स खूब चर्चा में हैं. इस बीच एक्ट्रेस की तरह हूबहू दिखने वाली एक लड़की का वीडियो सुर्खियों में आ गया है.
![Watch: Alia Bhatt की तरह दिखने वाली इस लड़की ने हूबहू कॉपी किया फिल्म 'गंगूबाई' का डायलॉग, देखकर आप भी धोखा खाजाएंगे alia bhatt look alike narrating gangubai kathiawadi dialogue actress doppelganger Watch: Alia Bhatt की तरह दिखने वाली इस लड़की ने हूबहू कॉपी किया फिल्म 'गंगूबाई' का डायलॉग, देखकर आप भी धोखा खाजाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/14/17c9b99373076daa3bc80be0025be6c0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Viral Video: ये दुनिया इतनी बड़ी हैं कि यहां हर एक शख्स का कोई ना कोई हमशक्ल तो जरूर ही होता है. बॉलीवुड स्टार्स के भी हमशक्ल है. आए दिन सोशल मीडिया पर किसी न किसी स्टार्स के हमशक्ल की वीडियो और तस्वीरें सामने आती है. ऐसा ही कुछ आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के साथ भी है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है. इसमें एक्ट्रेस आलिया भट्ट (Alia Bhatt Lookalike) की तरह दिखने वाली इस लड़की ने उन्हीं की तरह गेटअप लिया हुआ है. वह एक्ट्रेस की आगामी फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' (Gangubai Kathiawadi) का एक डायलॉग बोलती नजर आ रही हैं.
याद दिला दें कि फिल्म के ट्रेलर में एक सीन है, जहां आलिया कहती हैं- 'अरे जब शक्ति, संपत्ति और सदबुद्धि ये तीनों ही औरतें हैं तो इन मर्दों को किस बात का गुरूर'. ट्रेलर में जिस इंटेस के साथ इस डायलॉग को बोल रही हैं, उसी लहजे में और आत्मविश्वास के साथ वायरल हो रहे वीडियो में इस लड़की ने बोला है. ना सिर्फ फिल्म की यह लाइनें बल्कि आलिया के लुक्स को भी महिला ने हूबहू कॉपी किया है. कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म अपने रिलीज से पहले ही काफी सुर्खियों में है. खासकर फिल्म के डायलॉग्स के खूब चर्चे हैं. इससे पहले एक छोटी बच्ची भी आलिया भट्टी की कॉपी करती दिखीं थीं, जिनका वीडियो काफी वायरल हुआ था.
View this post on Instagram
अब बात करें इस फिल्म की तो इसकी कहानी गंगूबाई के इर्द-गिर्द घूमती है, जो 60 के दशक में मुंबई के कमाठीपुरा में वेश्यालय चलाती थी. फिल्म में आलिया भट्ट मुख्य रोल अदा करती दिखेंगी. इस फिल्म में उनका किरदार अब तक के सबसे मजबूत किरदारों में से एक होगा. संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के निर्देशन में बनी यह फिल्म आने वाले 25 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.
यह भी पढ़ें - Throwback: Rekha से जब सरेआम Lata Mangeshkar ने कही थी ऐसी बात, एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए कहा- पैरों तले खिसक गई थी जमीन..
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)