Alia Bhatt On Engagment ring Koffee With Karan 7: करण जौहर (Karan Johar) का मच अवेटेड चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 (Koffee With Karan 7) शुरू हो चुका है. कॉफी विद करण के फर्स्ट एपिसोड में करण जौहर संग कॉफी पीने 'रॉकी और रानी' यानि रणवीर सिंह (Ranveer Sing) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) पहुंचे. 'कॉफी विद करण' शो में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट ने अपनी पर्सनल और लव लाइफ को लेकर कई खुलासे किए. शो के दौरान आलिया भट्ट ने अपनी एंगेजमेंट रिंग की खासियत के बारे में भी बताया. 


कॉफी विद करण के रैपिड फायर राउंड में आलिया भट्ट ने पति रणबीर कपूर की एक्स गर्लफ्रेंड संग अपने रिलेशन का खुलासा किया. आलिया ने कैटरीना और दीपिका दोनों को अपना अच्छा दोस्त बताया है. वहीं आलिया ने शो के दौरान अपनी एंगेजमेंट रिंग की भी जिक्र किया. उन्होंने अपनी रिंग को बेहद खास बताते हुए उसके बारे में जानकारी दी. 


शो के दौरान करण जौहर ने जब आलिया की एंगेजमेंट रिंग के बारे में पूछा तो एक्ट्रेस ने जवाब देते हुए कहा कि मेरी ये रिंग मेरे लिए काफी स्पेशल है. आलिया ने रिंग के बारे में बताते हुए कहा कि इसका डायमंड काफी बड़ा है. इसके साथ ही उन्होंने रिंग की दिलचस्प बात बताते हुए कहा कि इस रिंग में 'मिसेस हिपस्टर' गुदा हुआ है.






एक्ट्रेस ने आगे कहा कि 'मिसेस हिपस्टर' मेरी रिलेशनशिप की यह फिलॉस्फी है. जिसका हर लेटर हमारी एक स्पेशल कहानी और किस्से से जुड़ा है. इसलिए ये रिंग मेरे दिल के काफी करीब है.  बता दें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जल्द ही   'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं, इस फिल्म में रणवीर और आलिया के अलावा हैं.  धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी भी अहम किरदार में नजर आएंगे.


Koffee With Karan 7: रणबीर-आलिया के वेडिंग प्रपोजल से लेकर रणवीर सिंह की मिमिक्री तक, करण के शो में हुए ये बड़े खुलासे


Koffee With Karan 7: रणबीर कपूर की Ex गर्लफ्रेंड दीपिका-कैटरीना संग रिश्ते को लेकर आलिया भट्ट का खुलासा, बोलीं- मैं दोनों से...