बॉलीवुड गलियारों में इन दिनों हर तरफ आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के ही चर्चे हैं. हर कोई इनकी शादी की हर अपडेट जानने के लिए बेकरार बैठा है. ऐसे में इनकी शादी के साथ-साथ हमने सोचा क्यों ना आपको एक बार कपूर खानदान में एंट्री मारने वाली उन सभी एक्ट्रेसेस के दीदार करवा दिए जाएं जिन पर लट्टू होकर कपूर खानदान के लाडलों ने उन्हें अपनी दुल्हनिया बना लिया. आज हम आपके साथ इस खबर में कपूर खानदान की बहुओं के बारे में बात करने जा रहे हैं, और आपको बताएंगे कि आलिया से पहले कौन- कौन सी एक्ट्रेस कपूर खानदान की बहू बनी है.


 

कृष्णा राज कपूर

1946 में शोमैन राज कपूर की दुल्हनिया बन कृष्णा राज ने कपूर खानदान में बहू बनकर कदम रखे थे. जिसके बाद इन्होंने 5 बच्चों को जन्म दिया. 3 बेटे जिनका नाम ऋषि कपूर , राजीव कपूर, और रणधीर कपूर. और 2 बेटी जिनका नाम रितु नंदा और रीमा जैन है.



 

गीता बाली

शम्मी कपूर ने साल 1995 में गीता बाली से शादी रचाई थी. गीता बॉलीवुड की फेमस अभिनेत्रियों में से एक थीं.



 

जेनिफर केंडल

जेनिफर केंडल ने शशि कपूर से 1958 में शादी रचाई थी. लेकिन साल 1984 में कैंसर की वजह से उनका निधन हो गया.



 

बबीता

अब बात आती है दूसरी जनरेशन की कृष्णा राज कपूर की बहू बनकर बबीता ने उनके बेटे रणधीर कपूर से शादी रचाई थी. लेकिन दोनों ने कुछ वक्त बाद अपनी राहें जुदा कर लीं थी.



 

नीतू कपूर

ऋषि कपूर ने बहुत कम उम्र में नीतू कपूर से शादी रचाई थी. 21 साल की उम्र में नीतू कपूर ने ऋषि कपूर से शादी करने का बड़ा कदम उठाया था. शादी के बाद नीतू कपूर ने फिल्मी दुनिया छोड़ अपनी पूरी जिंदगी अपने पति के नाम कर दी, लेकिन ऋषि कपूर के निधन के बाद नीतू कपूर ने फिर एक बार बॉलीवुड गलियारों में एंट्री मारी है.



 

आलिया भट्ट

और अब इस लिस्ट में आलिया भट्ट का नाम जुड़ने वाला है. जल्द ही रणबीर कपूर आलिया भट्ट को अपनी दुल्हनिया बनाकर कपूर खानदान की बहू बनाने वाले हैं.