आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं और दोनों 14 अप्रैल को सात फेरे लेने जा रहे हैं. रणबीर की मां नीतू कपूर ने आलिया और रणबीर की शादी की तारीख कंफर्म कर दी है. नीतू कपूर ने बता दिया है कि आलिया और रणबीर की कल वास्तु में शादी होने जा रही है.


रणबीर कपूर की मां नीतू कपूर और बहन रिद्धिमा कपूर ने फंक्शन के बाद पैपराजी से बातचीत की और कंफर्म कर दिया है कि कल दोनों शादी करने जा रहे हैं. नीतू कपूर ने कहा कि कल वास्तु में शादी होने वाली है. जिसके बाद हर कोई एक्साइटेड हो जाते हैं.






बहू आलिया है बहुत प्यारी
पैपराजी से बातचीत में जब नीतू कपूर से उनकी होने वाली बहू आलिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं उसके बारे में क्या बोलूं वो बेस्ट है. भगवान उन दोनों को खुश रखे. नीतू कपूर के बाद रिद्धिमा ने कहा कि आलिया बहुत क्यूट है. स्वीट डॉल जैसी है.


आपको बता दें आज से शादी के फंक्शन शुरू हो चुके हैं. मेहंदी और हल्दी के फंक्शन में कपूर फैमिली पहुंची थी. करिश्मा कपूर, करीना कपूर, करण जौहर समेत कई लोग रणबीर -आलिया के फंक्शन में शामिल हुए थे. जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.


फैंस को अब रणबीर और आलिया की एक झलक का इंतजार है. अभी तक किसी फंक्शन से आलिया और रणबीर की कोई तस्वीर सामने नहीं आई है. महेश भट्ट भी बेटी पूजा के साथ फंक्शन में पहुंचे. वहीं सोनी राजदान बड़ी बेटी शाहीन के साथ फंक्शन में पहुंची.


आपको बता दें आलिया और रणबीर पहली बार फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. आज ही फिल्म से एक खास वीडियो शेयर किया गया है जिसमें दोनों रोमांस करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Alia- Ranbir Haldi Ceremony: बहन आलिया की हल्दी में खिल उठीं शाहीन भट्ट, हरे रंग के लहंगे में लगीं कमाल, सोनी राजदान के चेहरे पर दिखी खुशी


Alia Bhatt Ranbir Kapoor Wedding: आलिया भट्ट के हाथों में मेहंदी लगता देख करण जौहर की आंखों से बहने लगे आंसू