आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी को लेकर इन दिनों फैंस के बीच काफी बज़ बना हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जल्द ही ये पावर कपल सात फेरों के बंधन में बंध जाएगा. दोनों ही स्टार्स की शानदार फैन फॉलोइंग देखने को मिलती है.ऐसे में फैंस इस कपल की शादी से जुड़ी छोटी और बड़ी हार बात जानने के लिए काफी बेताब हैं. रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी को लेकर कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. ऐसे में कहा जा रहा है कि लगभग एक महीने पहले से ही शादी में सिक्यॉरिटी को लेकर प्लानिंग की जा रही है. ताकि शादी के दौरान किसी भी तरह से कोई कमी न रहे.
अब हाल ही में महेश भट्ट के बेटे और आलिया भट्ट के सौतेले भाई राहुल भट्ट ने शादी में सिक्यॉरिटी को लेकर खुलासा किया है. राहुल भट्ट ने एक इंटरव्यू में कहा कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी में सिक्यॉरिटी की जिम्मेदारी को युसूफ भाई ने संभाली है. मुंबई की बेस्ट सिक्यॉरिटी फोर्स '9/11'एजेंसी उन्हीं की है. उन्हें शादी में सिक्यॉरिटी के लिए हायर किया गया है. लगभग 200 बाउंसर्स इस एजेंसी से बुलाए गए हैं. राहुल ने आगे बताया कि 10 लड़के उनकी टीम के भी भेजे जाएंगे.
राहुल भट्ट ने इस बारे में कहा कि एक्टर्स और उनके परिवार की तरफ से सिक्योरिटी गार्ड्स को लेकर खास रिक्वारमेंट रखी गई थी. जिसमें कहा गया था कि उनकी पर्सनैलिटी अच्छी होनी चाहिए, जिससे वो प्रभावशाली लग सकें. डिप्लोमैटिक हों, इंग्लिश स्पीकिंग, बहुत ही विनम्र स्वाभाव वाले और नॉन स्मोकर होने चाहिए. चेंबूर के आरके स्टूडियो और वास्तु दोनों जगह पर गार्ड्स तैनात किए जाएंगे.
इतना ही नहीं बल्कि ड्रोन के काउंटरमेजर्स भी लगेंगे. रोविंग पेट्रोल ऑफिसर हर गेस्ट के साथ रखे जाएंगे. सिक्यॉरिटी को लेकर लगड़ी प्लानिंग हुई है. राहुल ने कहा कि वो भी सिक्यॉरिटी की देखरेख करेंगे और एक भाई का फर्ज निभाएंगे.
ये भी पढ़ें:- Shahid Kapoors Jersey Postponed: KGF 2 के साथ नहीं रिलीज़ होगी शाहिद कपूर की जर्सी, मेकर्स ने तारीख बदली
ये भी पढ़ें:- अक्षय कुमार की तरह आलिया के पास भी है विदेशी पासपोर्ट, क्या रणबीर संग शादी के बाद बदलेंगी अपनी नागरिकता?