बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी काफी सुर्खियां बटोरती हैं. हाल ही में उनकी फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी रिलीज हुई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हो रही है. ऐसे में आलिया भट्ट भी लाखों लोगों के दिलों की धड़कन बन चुकी हैं. अपनी फिल्मों के प्रमोशन के दौरान आलिया भट्ट आउट ऑफ द बॉक्स ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं. फैंस उनके सभी अंदाज को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में सोशल मीडिया पर आलिया भट्ट की एक फोटो वायरल हुई है, जिसमें वो 'पापा डोंट प्रीच' ब्रांड का अनोखा लहंगा पहने हुए दिखाई दे रही हैं.


ये लहंगा हल्के नारंगी रंग है, जिस पर लंबे टॉप-टू-डाउन पैटर्न में मिरर वर्क किया गया है. इस भव्य लहंगे के साथ-साथ आलिया भट्ट ने गुलाबी ब्लाउज कैरी करना ज्यादा पसंद किया, जिसके हेमलाइन को रंगीन स्टोन से सजाया गया है. आलिया भट्ट ने अपने लुक को पूरा करने के लिए डैंगलर इयररिंग्स पहने हैं और इसे मिनिमल मेकअप के संग कंप्लीट किया है. आलिया भट्ट ने 'पापा डोंट प्रीच' की ये जो ड्रेस पहन रखी है वो 1,75, 000 की है. आलिया के इस पूरे लुक को सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट लक्ष्मी लहर ने स्टाइल किया है.






एक्ट्रेस अपने लुक में काफी सिंपल और एलिगेंट लग रही हैं. इन सबके अलावा आलिया इन दिनों गंगूबाई काठियावाड़ी के सक्सेस को खूब एंजॉय कर रही हैं. हाल ही में एक्ट्रेस को उनके बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के संग रोमांटिक डिनर डेट पर स्पॉट किया गया था. दोनों की फोटो और वीडियो ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा रखा है. फोटो और वीडियो में तो आलिया और ऱणबीर की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है.


ये भी पढ़ें:- रोमांटिक डिनर डेट पर आलिया भट्ट संग पहुंचे रणबीर कपूर ने कर दिया ये काम, यूजर्स ने कहा- पुराना एक्सपीरियंस है ये


ये भी पढ़ें:- जब हेमा मालिनी ने कॉल करके धर्मेंद्र से कहा था- तुम्हें मुझसे अभी शादी करनी पड़ेगी, एक्टर ने कह दी थी ये बात