रणबीर कपूर को पहली बार स्क्रीन पर देखते ही उनकी दीवानी हो गई थीं आलिया भट्ट, सोच लिया था 'इन्हीं से करूंगी शादी'
आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज़ में से एक है. रणबीर और आलिया की जोड़ी को तो लोग पसंद करते ही हैं..

आलिया भट्ट (Alia Bhatt)और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की लव स्टोरी इन दिनों बॉलीवुड की सबसे चर्चित लव स्टोरीज़ में से एक है. रणबीर और आलिया की जोड़ी को तो लोग पसंद करते ही हैं, लेकिन अब फैंस दोनों को जल्द ही शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं. लोग उस पल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं जब आलिया, रणबीर कपूर की दु्ल्हन बनेंगी. वैसे आलिया ने ये साफ कर दिया है कि फिलहाल दोनों शादी नहीं कर रहे हैं, जब वक्त आएगा तब हो जाएगी. वहीं हाल ही में आलिया ने ये भी बताया कि जब उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर को स्क्रीन पर देखा था वो तभी उनकी दीवानी हो गई थीं और उन्होंन सोच लिया था कि उन्हें रणबीर से ही शादी करनी है.
हाल ही में इंडियाा टुडे के साथ बातचीत में आलिया ने कहा, 'अगर आप मुझसे ईमानदारी से पूछें कि मैं शादी कब करूंगी, तो...मेरे दिमाग में मैं पहले से ही उनसे शादी कर चुकी हूं. ये भूल जाओ! जब मैंने उन्हें पहली बार पर्दे पर देखा था उसी दिन मैंने तय कर लिया था कि मैं उनसे शादी करना चाहती हूं. वो तब की बात है जब मैं एक प्यारी सी बच्ची थी. ये सब मन की बात है.ये एक सुकून है जो आपके दिमाग में है. दिल में है और आपके रिश्ते में है'.
'जब लोग मुझसे लगातार सवाल पूछते हैं कि 'आप कब शादी कर रही हैं? आप कब शादी कर रही हो? आप कब शादी कर रही हो?'. सबसे पहली बात ये कोई बिजनेस नहीं है और दूसरी बात अगर आप मुझसे ईमानदारी से पूछें, मैं अपने रिश्ते में बहुत शांति महसूस करती हूं, शादी जब होनी होगी हो जाएगी. मुझे अब इस सवाल से चिढ़ होती है, क्योंकि अब मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहती कि मैं शादी कब कर रही हूं. क्या मैं आपसे पूछ रही हूं कि आपने शादी क्यों नहीं की? इस सवाल पर हर मैं एक जैसा रिस्पॉन्स नहीं कर सकती.'
View this post on Instagram
संजय लीला भंसाली की एक डिमांड के चलते आलिया भट्ट के लिए गंगूबाई काठियावाड़ी बनना हो गया था मुश्किल!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

