बॉलीवुड कपल आलिया भट्ट और रणबीर कपूर सुर्खियों में बने रहते हैं. दोनों की शादी का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फैंस अब चाहते हैं कि आलिया और रणबीर जल्द से जल्द शादी कर ले. आए दिन आलिया और रणबीर की शादी को लेकर कोई ना कोई खबर आती रहती है. हालांकि दोनों में से अभी तक दोनों ने नहीं बताया है कि वो कब शादी करने जा रहे हैं. अब आलिया ने अपने रिश्ते का मजेदार फैक्ट बताया है. जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर हंसी आ जाएगी. आलिया ने बताया है कि अपने रिलेशनशिप में  वह ज्यादा एक्साइटेड रहती हैं. वहीं रणबीर बहुत शांत रहते हैं.


इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में आलिया भट्ट ने अपनी अलग पर्सनालिटी के बारे में बात की है. उन्होंने कहा है कि हमारे रिलेशनशिप में रणबीर बिल्ली हैं और वह डॉग है. अब आप खुद सोच लीजिए. कभी-कभी मैं मॉर्निंग में एनर्जी के साथ उठती हूं तो रणबीर कहते हैं कि आराम से, आराम से. 


रणबीर हैं बहुत शांत
आलिया ने आगे कहा कि रणबीर मुझसे ज्यादा शांत है और मैं कई बार उन पर निर्भर करती हूं ताकि उनसे थोड़ी कामनेस ले लूं.






हाल ही में रणबीर कपूर से एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट से शादी की डेट के बारे में पूछा था. इस पर रणबीर ने कहा था कि  मुझे पागल कुत्ते ने नहीं काटा है कि मैं मीडिया को अनाउंस करदूं डेट. मगर मेरी और आलिया दोनों की शादी करने की इंटेंशन है और हां हम जल्द ही शादी करेंगे. हालांकि रणबीर ने ये नहीं बताया कि दोनों इस साल शादी करेंगे की नहीं. 


वर्कफ्रंट की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट जल्द ही फिल्म ब्रह्मास्त्र में नजर आने वाले हैं. ब्रह्मास्त्र इसी साल रिलीज होने वाली है. हाल ही में फिल्म की शूटिंग खत्म हुई है.


ये भी पढ़ें: Malaika Arora Accident: सड़क हादसे में घायल हुईं मलाइका अरोड़ा, अस्पताल में चल रहा है इलाज


बुर्ज अल अरब के टॉप पर खूब नाचीं उर्वर्शी रौतेला, बार-बार देखा जा रहा है वीडियो