आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के साथ शेयर की बेहद शानदार तस्वीर, बताया 'मैजिकल ब्वॉय'
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने फिल्म ब्रह्मास्त्र के सेट दो तस्वीरें शेयर की हैं. इन तस्वीरों में वह अयान मुखर्जी और रणबीर कपूर के साथ हैं. आलिया ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए अयान और रणबीर को 'मैजिकल ब्वॉयज' बताया है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दो तस्वीर शेयर की है. ये तस्वीर उनकी आने वाली फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के सेट पर की है. इस तस्वीर में उनके साथ फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी और एक्टर रणबीर कपूर भी हैं. इन दोनों तस्वीरों में ये तीनों लोग अलग-अलग पोज दे रहे हैं. तीनों के बैकग्राउंड में देवी काली की बड़ी सी मूर्ति है.
पहली तस्वीर में तीनों ने अपना बैक पोज दिया है. तीनों मां काली तरफ सिर उठा कर खड़े हैं. आलिया और अयान के हाथ में कुछ पैपर्स दिख रहे हैं. ये शायद फिल्म की स्क्रिप्ट हो सकती है. जबकि रणबीर के हाथ आगे की तरफ हैं. वहीं, दूसरी तस्वीर में कैमरा के तरफ देखते हुए पोज दे रहे हैं. इसमें तीनों एक चेयर पर बैठे हैं. आलिया और अयान की चेहरे पर एक बड़ी हंसी देखी जा सकती है.
यहां देखिए आलिया भट्ट का इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
रणबीर-अयान मेजिकल ब्वॉयज
इस तस्वीर में रणबीर के हाथ में भी पेपर्स दिख रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए आलिया अयान और रणबीर को 'मैजिकल ब्वॉयज' बताया है, जो सबकुछ कर सकते हैं. आलिया ने इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा,"इस जर्नी में शामिल होना एक आशीर्वाद है. इन मेजिकल ब्वॉयज ने सबकुछ बेहतरीन बनाया है. ये तो सिर्फ एक शुरुआत है."
बॉलीवुड की महंगी फिल्म
ब्रह्मास्त्र में मौनी रॉय के साथ बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और तेलुगू सुपरस्टार नागार्जुन भी हैं. नागार्जुन ने हाल ही में ट्विटर पर बतााय था कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. बता दें कि इसे बॉलीवुड की सबसे महंगी फिल्म बताया जा रहा है. इसका बजट 500 करोड़ रुपए का है. फिल्म को तीन हिस्सों में रिलीज किया जाएगा. बहुत जल्द ही इसका पहला पार्ट रिलीज किया जाएगा.
अमिताभ ने पूरी की शूटिंग
अमिताभ बच्चन ने अयान मुखर्जी की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के लिए शूटिंग पूरी कर ली है. अमिताभ ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने ब्रह्मास्त्र शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने लिखा,"तो उन्होंने मुझे बताया कि 'ब्रह्मास्त्र' के लिए मेरी शूटिंग खत्म हो गई है और जैसा कि होता आ रहा है यूनिट के सदस्य ताली बजाते हैं, हर कोई एक-दूसरे के गले लगता है, लोग अलविदा कहते हैं. कई बार तो कनफेट्टी बंदुकें भी चलाई जाती हैं..उनका कहना है कि ऐसा होना जरूरी है..क्या वाकई में? सुनकर ऐसा लगता है कि मानों 'शुक्र है भगवान, छुटकारा तो मिला.' इस कलाकार से छुटकारा मिला..इसे बहुत झेल चुका था."
ये भी पढ़ें-