Maldives Holiday: Alia Bhatt, Soni Razdan और Shaheen Bhatt भट्ट ने Maldives में दिए परफेक्ट पोज!
Alia Bhatt Holiday: आलिया भट्ट की मां सोनी ने हाल ही में एक रील साझा की है, जिसमें तीनों मां-बेटी मालदीव में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं.
![Maldives Holiday: Alia Bhatt, Soni Razdan और Shaheen Bhatt भट्ट ने Maldives में दिए परफेक्ट पोज! Alia Bhatt, Soni Razdan and Shaheen Bhatt strike the picture perfect pose on Maldives holiday Maldives Holiday: Alia Bhatt, Soni Razdan और Shaheen Bhatt भट्ट ने Maldives में दिए परफेक्ट पोज!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/18/12cd87c58596de95340bbce58c73ec08_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Alia Bhatt, Soni Razdan And Shaheen Bhatt: आलिया भट्ट, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट ने अपने जरूरी कामों से ब्रेक लेकर मालदीव में छुट्टियां मना रही थीं. हालांकि आलिया ने अपनी सफर से केवल एक ही फोटो अपने फैन्स के साथ शेयर की थी, लेकिन सोनी यानी उनकी मां ने इंस्टाग्राम पर एक रील साझा की है, जिसमें तीनों मां-बेटी मालदीव में मस्ती करती दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम रील में फोटोज और वीडियो का इस्तेमाल किया गया है. रील में डूबते सूरज से लेकर डिनर कर की कई फोटोज और वीडियो देखने को मिल रही है. आलिया भट्ट की मां रील में समुद्र के किनारे घूमती हुईं भी दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
आलिया की अपने परिवार के साथ खूब मस्ती करते हुए दिखाई दी थी. इससे पहले आलिया भट्ट अपने लवर और एक्टर रणबीर कपूर के राजस्थान में भी स्पॉट की गई थी. आलिया भट्ट राजस्थान में रणबीर के जन्मदिन को मनाने गई थी. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस कपल ने जोधपुर में एक लक्जरी रिसॉर्ट में चेक इन किया और रणबीर का जन्मदिन मनाते हुए एक साथ समय बिताते देखा गया था. कुछ ही दिनों पहले आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रणबीर के जन्मदिन वाले दिन उनके साथ एक फोटो शेयर की थी. इस फोटो को शेयर करने के साथ आलिया ने कैप्शन में लिखा, ‘happy birthday my life.’
View this post on Instagram
वर्क फ्रंट की बात करें तो आलिया इन दिनों अपने प्रोजेक्ट्स में भी काफी बिजी चल रही हैं. पिछले कुछ दिनों में वो अक्सर मुंबई के एक डबिंग स्टूडियो के बाहर स्पॉट की गई थीं. हालांकि ये अभी भी स्पष्ट नहीं है कि उनकी कौन सी फिल्म आने वाले दिनों में रिलीज होगी. आलिया के पास इस वक्त कई फिल्में रिलीज होने के लिए तैयारी है. जिसमें आरआरआर, डार्लिंग्स, गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मास्त्र फिल्म शामिल हैं. आलिया भट्ट ने प्रियंका चोपड़ा और कैटरीना कैफ के साथ आने वाली फिल्म की भी घोषणा की है, जिसका नाम जी ले जरा है. इस फिल्म को फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)