Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल
आलिया ने अपनी पालतू बिल्ली एडवर्ड के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे वह प्यार से 'म्यूस' कहकर बुलाती हैं.
![Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल Alia Bhatt spends her Sunday at home with her furry best friend muse see pic Alia Bhatt ने इंस्टाग्राम पर शेयर की बेहद क्यूट फोटो, सोशल मीडिया पर हो रही वायरल](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/23040420/bhat.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं, जो उनके फैन्स को बेहद पसंद आते हैं. अब एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में आलिया का अलग अंदाज देखने को मिल रहा है.
दरअसल, आलिया ने अपनी पालतू बिल्ली एडवर्ड के साथ वाली अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसे वह प्यार से 'म्यूस' कहकर बुलाती हैं. आलिया इस फोटो में एडवर्ड को अपनी गोद में उठाकर प्यार से उसे निहारती नजर आ रही हैं. दोनों की ये क्यूट फोटो उनके फैन्स को बेहद पसंद आ रही है. अब तक इस तस्वीर पर लाखों की संख्या में लाइक्स आ चुके हैं. एक्ट्रेस ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "मेरा म्यूसय" दोनों की इस तस्वीर पर कमेंट करने वालों का तांता लगा हुआ है.
View this post on Instagram
आलिया ने हाल ही में बताया था कि वह अपनी बहन शाहीन भट्ट को काफी मिस कर रही हैं और उन्हें उनके साथ बिताए पलों की खूब याद आ रही हैं. इसी के चलते आलिया ने दोनों की साथ वाली कई तस्वीरें भी साझा की थीं, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, "मैं तुम्हें बहुत ज्यादा मिस कर रही हूं, बुरा लग रहा है."
काम के मोर्चे पर, बात की जाए तो आलिया जल्द ही रणबीर कपूर संग 'ब्रह्नास्त्र' फिल्म में नज़र आने वाले हैं जिसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन और मौनी रॉय भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस एसएस राजामौली की 'आरआरआर' और संजय लीला भंसाली की 'गंगूबाई काठियाबाड़ी' में भी दिखाई देंगी. आलिया को आखिरी बार आदित्य रॉय कपूर के साथ 'सड़क 2' में देखा गया था.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)