Alia Bhatt In Salman Khan Documentary: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म अंतिम (Antim) की रिलीज को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं. इस फिल्म में सलमान खान के संग पहली बार उनके जीजा आयुष शर्मा (Aayush Sharma) स्क्रीन शेयर करते हुए दिखाई देंगे. इसी बीच अब ये खबर भी है कि दबंग एक्टर की लाइफ पर एक डॉक्युड्रामा बनने जा रही है. जिसका टाइटल होगा 'बियॉन्ड द स्टार-सलमान खान' (Beyond The Star- Salman Khan). इस डॉक्युमेंट्री के जरिए सलमान खान की लाइफ से जुड़ी कई अनसुनी बातों को दर्शकों के सामने पेश किया जाएगा. इतना ही नहीं बल्कि इस डॉक्यूमेंट्री में बॉलीवुड से जुड़े कई स्टार्स भी नजर आएंगे. इसी लिस्ट में अब आलिया भट्ट का भी नाम शामिल हो चुका है. इस डॉक्युमेंट्री में आलिया भट्ट एक एंकर की भूमिका निभाएंगी जो उस सीरीज के कई एंकर्स में से एक होंगी.
मीडिया रिपोर्ट कि मानें तो संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) की फिल्म इंशाल्लाह में सलमान खान और आलिया भट्ट की जोड़ी बनने वाली थी. हालांकि बीच में ही इस प्रोजेक्ट को किसी कारण से रोक दिया गया. ऐसे में सलमान खान पर बनने जा रही डॉक्युमेंट्री में काम करने के लिए आलिया भट्ट बहुत ही ज्यादा बेताब नजर आ रही हैं. इस सीरीज में आलिया भट्ट कई सेलेब्स से सवाल-जवाब करती हुई दिखाई देंगी. एक रिपोर्ट की मानें तो आलिया भट्ट अपने हिस्से की शूटिंग पूरी भी कर चुकी हैं. इस सीरीज में आलिया भट्ट के अलावा सलमान खान, संजय लीला भंसाली समेत कई सेलेब्स दिखाई देंगे.
इन लोगों के अलावा सलमान खान के पिता सलीम खान, भाई अरबाज खान और सोहेल खान, डेविड धवन, सूरज बड़जात्या, अनीस बज्मी, जैकी श्रॉफ और संजय दत्त जैसे स्टार्स भी दिखाई देंगे. अपने हिस्से की शूटिंग इन सभी स्टार्स ने कर ली है. मेकर्स इस सीरीज की स्ट्रीमिंग के लिए बड़े ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात करने में लगे हुए हैं. सलमान खान के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ये सीरीज बन रही है. बताया जा रहा है कि अगले साल के मिड तक इस सीरीज का प्रीमियर किया जाएगा.
ये भी पढ़ें..
Richa Chadha और Ali Fazal शादी की कर रहे हैं प्लानिंग, फरवरी या मार्च में कर सकते हैं शादी