बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट काफी लंबे समय से एक- दूसरे को डेट कर रहे है. ऐसे में खबरें आ रही हैं कि रणबीर कपूर-और आलिया जल्द शादी के बंधन मे बंध सकते है. इससे पहले भी कई बार इन दोनों की शादी को लेकर कई अफवाहें सामने आई, और अब एक बार फिर इनकी शादी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं.


कहा जा रहा है कि अगले साल रणबीर और आलिया शादि के बंधन में बंध सकते है.  सोर्सेज की मानें तो दोनों ने अगले साल एक महीने के लिये काम से ब्रेक ले लिया है और उस दौरान ही शादी की योजना है.






खबरें यह भी हैं कि आलिया और रणबीर की कश्मीर में डेस्टिनेशन वेडिंग होगी. बता दें कि आलिया को 2017 में मेघना गुलजार की फिल्म ‘राजी’ की शूटिंग के दौरान कश्मीर की वादियों को काफी पसंद आईं थीं.


लंबे वक्त से ऐसा माना जाता रहा है कि रणबीर कपूर और आलिया भट्ट रिलेशनशिप में हैं. खुद रणबीर और आलिया भले ही अपने रिश्ते पर कुछ न बोलते हों, मगर कभी दोनों ने इस बात से इंकार भी नहीं किया.


आपको बता दें कि हाल ही में जो शादी का कार्ड वायरल हुआ था वो भी फर्जी निकला था.


इस कार्ड में आलिया के पिता का नाम 'मुकेश भट्ट' लिखा था जबकि आलिया सोनी राजदान और महेश भट्ट की बेटी हैं और मुकेश भट्ट उनके चाचा हैं. यही नहीं आलिया के नाम की स्पेलिंग ALIYA लिखी थी जो गलत है. खुद आलिया अंग्रेजी में अपने नाम की स्पेलिंग ALIA लिखती हैं.


वैसे इस खबर को रणबीर और आलिया ने अफवाह बताया है. दोनों इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' की शूटिंग में बिजी हैं. दोनों इस वक्त मनाली में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, डिंपल कपाड़िया, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. फिल्म में शाहरुख खान का एक विशेष कैमियो है.


आलिया अपनी आने वाली फिल्मों को लेकर काफी बीजी है 'ब्रह्मास्त्र' के अलावा वे जल्द 'कलंक', 'तख्त', और 'सड़क-2' जैसी बड़ी बैनर वाली फिल्मों में नजर आने वाली हैं.वहीं रणबीर कपूर अब दीपिका पादुकोण के साथ लव स्टोरी पर बेस्ड फिल्म में नजर आएंगे.


सेना के अधिकारियों की कहानी सुनाएंगे महेंद्र सिंह धोनी, जल्द आने वाली है टीवी सीरीज


नागरिकता संशोधन बिल: स्वरा भास्कर ने कहा- हैलो हिंदू पाकिस्तान, CAB प्रोजेक्ट में जिन्ना का पुनर्जन्म