प्लेबैक सिंगर अलका याग्निक, जावेद अली और हिमेश रेशमिया रियलिटी शो 'सुपरस्टार सिंगर' के दूसरे सीजन के जज के रूप में फिर से नजर आने वाले हैं. याग्निक ने कहा कि वह उस अविश्वसनीय टैलेंट को देखने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती हैं, जो 'सुपरस्टार सिंगर' के दूसरे सीजन में सामने आएंगे. सीजन 1 काफी रोमांचक रहा था, जो मुझमें गर्व की भावना लेकर आया, क्योंकि मैं इस तरह के छोटे डायनामाइट्स का गाना सुनकर हैरान थी. इन युवाओं में जिस तरह की प्रतिभा है, उसे देखना आश्चर्यजनक है और मैं उनकी यात्रा का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं, जहां हम एक साथ देश के अगले सिंगिंग स्टार बनने के लिए उनका मार्गदर्शन कर सकते हैं और उन्हें तैयार कर सकते हैं'.
शो के बारे में बात करते हुए हिमेश रेशमिया ने कहा, 'यह निश्चित रूप से इस साल का सबसे बड़ा शो होने जा रहा है. इसकी संगीत की चिंगारी लंबे समय तक बनी रहेगी. आजकल बच्चों की आवाज में भगवान का तोहफा है और अपनी यात्रा के शुरूआती चरण में सही सलाह के साथ, वो भारतीय संगीत इंडस्ट्री में सफलतापूर्वक अपना करियर बनाने में एक लंबा सफर तय करेंगे.' सभी भाषाओं में अपनी सुरीली आवाज से दर्शकों का दिल जीतने के लिए जाने जाने वाले प्लेबैक सिंगर और संगीत प्रेमी जावेद अली ने जज के रूप में अपनी भूमिका को फिर से वापसी पर अपने विचार व्यक्त किए.
अली ने कहा, 'मैं इस नए सीजन को लेकर उत्साहित हूं. मैं उनकी जादुई आवाजों से मंत्रमुग्ध होने का इंतजार नहीं कर सकता. ये अपने पिछले सीज़न की तुलना में कई गुना बेहतर होगा, जिससे हमें न केवल मूल्यांकन करने का मौका मिलेगा, बल्कि इन युवा लोगों से सीखने का मौका मिलेगा, जो सिंगिंग का कल बनने से एक कदम दूर हैं. आपको बता दें कि 'सुपरस्टार सिंगर 2' सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर 23 अप्रैल से शुरू होगा.'
लाख पूछने के बाद भी नीतू कपूर ने नहीं बताई रणबीर-आलिया की शादी की डेट, दिया ये मज़ेदार जवाब