साल 2020 ना सिर्फ लोगों के लिए खासी मुश्किलें लेकर आया बल्कि इस साल जमकर विवाद भी सामने आए. फिल्मी दुनिया के सुनहरे पर्दे के पीछे के कई काले सच और बड़े विवाद भी इसी साल खुलकर सामने आ गए. साल का आखिर आ चुका है तो चलिए नजर डालते हैं इस साल के उन विवादों पर जो ना सिर्फ सुर्खियों का सबब रहे बल्कि हलचल की वजह भी बने रहे.


सुशांत सिंह राजपूत की मौत


इसी साल जून के महीने में अभिनेता सुशांत सिंह का शव उनके घर में फांसी के फंदे से लटका मिला था. सुशांत की मौत को लेकर ना सिर्फ कई अफवाह फैली बल्कि कई हस्तियों पर गंभीर आरोप भी लगे. शुरुआती जांच में सुशांत की मौत को खुदकुशी बताया गया था. मामले ने तूल पकड़ा तो सीबीआई को जांच सौंपी गई. आखिरकार एम्स के मेडिकल बोर्ड ने भी सुशांत सिंह की मौत के पीछे की वजह खुदकुशी को ही बताया. सुशांत के परिवार की तरफ से उनकी कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती के खिलाफ केस भी दर्ज कराया गया था. साथ ही उन पर सुशांत को खुदकुशी के लिए उकसाने का भी आरोप लगा था.


बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन


सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग कनेक्शन सामने के बाद सीबीआई और एनसीबी ने अपनी जांच का दायरा बढ़ाया और जांच की चपेट में कई बड़ी हस्तियां भी आती दिखीं. दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, अर्जुन रामपाल समेत कई हस्तियों से एनसीबी पूछताछ कर चुकी है. रिया और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती का ड्रग्स कनेक्शन इतने लोगों से जुड़ा कि पूरी इंडस्ट्री पर ही सवाल खड़े हो गए.


कंगना रनौत और शिवसेना का विवाद


कंगना रनौत भी इस साल काफी विवादों और सुर्खियों में रहीं. महाराष्ट्र सरकार और शिवसेना से गतिरोध की वजह से उन्होंने जमकर बयानबाजी की. वहीं शिवसेना नेता संजय राउत ने भी कंगना पर जमकर जुबानी वार किए. इस दौरान बीएमसी ने भी कंगना का ऑफिस अवैध निर्माण बताकर गिरा दिया था. दरअसल सुशांत केस को लेकर भी कंगना ने कई बड़ी फिल्मी हस्तियों से लेकर सरकार के लोगों पर जमकर आरोप लगाए थे.


कंगना रनौत और दिलजीत दोसांझ


किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत ने विवादित ट्वीट किया था जिसके बाद वो पंजाबी एक्टर दिलजीत दोसांझ के निशाने पर आ गईं. दोनों के बीच ट्विटर पर जमकर तीखी बहस भी हुई थी. लंबे ट्विटर वॉर में कंगना ने कई बार अभद्र टिप्पणी भी कर दी थीं. वहीं दिलजीत ने भी इतनी ही तीखी जुबान में कंगना को जवाब दिया था.


कनिका कपूर का कोरोना विवाद


कोरोना संक्रमण के शुरुआती दौर में ही सिंगर कनिका कपूर विदेश से लौटीं और तमाम गाइडलाइन्स का उल्लंघन करते हुए लखनऊ में एक पार्टी में शिरकत की थी. वहीं इसके बाद कनिका कोविड पॉजिटिव निकली थीं. जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी काफी किरकरी हुई थी. इसे लेकर उन्हें लोगों का खासा गुस्सा झेलना पड़ा था.


जया बच्चन और रवि किशन का टकराव


बॉलीवुड के ड्रग कनेक्शन के बीच शुरू हुए विवाद की आंच संसद तक पहुंची थी. रवि किशन ने एनसीबी की तारीफ करते हुए इंडस्ट्री पर तीखा बयान दिया था. जिसे लेकर समाजवादी पार्टी की सांसद जया बच्चन ने इंडस्ट्री का समर्थन किया और इशारों में रवि किशन को आड़े हाथों लिया था. ये विवाद भी खासा गर्माया था.


ये भी पढ़ें-


HAPPY BIRTHDAY SALMAN KHAN: वो मामूली सी चीजें, जिन्हें पहनकर सलमान खान ने स्टाइल स्टेटमेंट बना दिया


‘उम्र पचपन की दिल बचपन का': Salman Khan अपने लिए क्यों कहते हैं ‘दिलों में आता हूं समझ में नहीं’