विक्की कौशल के जन्मदिन पर कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने किया 'जोश वाला' बर्थडे विश
विक्की कौशल की कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की के लिए 'जोश वाले' जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा कीं.
![विक्की कौशल के जन्मदिन पर कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने किया 'जोश वाला' बर्थडे विश Alleged girlfriend Katrina Kaif wishes 'Josh Wala' birthday on Vicky Kaushal's birthday विक्की कौशल के जन्मदिन पर कथित गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ ने किया 'जोश वाला' बर्थडे विश](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/05/16223456/Vicky-Kaushal-Katrina-Kaif.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
विक्की कौशल शनिवार को 32 साल के हो गए और कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन के बीच ही अभिनेता का जन्मदिन भी मनेगा. इस बारे में विक्की ने कहा, "यह इस बार अलग होने वाला है, क्योंकि यह शांतिपूर्वक मनाया जाएगा. इस बार परिवार के साथ समय बिताने वाला हूं. वहीं अपने दोस्तों के साथ वीडियो कॉल पर बात भी कर रहा हूं."
विक्की कौशल की कथित प्रेमिका कैटरीना कैफ ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की के लिए 'जोश वाले' जन्मदिन की शुभकामनाएं साझा कीं. उनकी पोस्ट आपको विक्की की 'उरी' की याद दिलाएगी, जिसने पिछले साल बॉक्स ऑफिस पर आग लगा दी थी. फिल्म के डायलॉग 'हाउज द जोश?' प्रशंसकों के बीच बहुत लोकप्रिय है.
#HappyBirthdayVickyKaushal #KatrinaKaif Wishes #VickyKaushal In Special #Uri Way pic.twitter.com/EEKpqVMvfv
— Filmy Monkey (@FilmyMonkey) May 16, 2020
लॉकडाउन के दौरान अपना जन्मदिन मना रहे विक्की कौशल ने बताया है कि ऐसे वक्त में उनका परिवार काफी मायने रखता है. उन्होंने कहा, "इस दौर के बाद उनके लिए अवश्य वक्त निकालूंगा. जब लॉकडाउन हटा लिया जाता है, तो मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि मैं जीवन में कितना भी व्यस्त हो जाऊं, मैं उनके साथ पर्याप्त समय बिताऊंगा, उनके साथ खाना खाऊंगा और उनके साथ नहीं रहने को लेकर जीवन को दोष देने के बजाय उनसे बात करूंगा."
विक्की ने यह भी बताया कि कैसे बचपन में उनका जन्मदिन मनाया जाता था.
उन्होंने कहा, "मैं बहुत उदास हुआ करता था, क्योंकि मेरा जन्मदिन गर्मियों की छुट्टियों के दौरान पड़ता है. मैं अपने जन्मदिन पर स्कूल में रेगुलर कपड़े नहीं पहन सकता और पूरी कक्षा को चॉकलेट भी नहीं बांट सकता था. लेकिन घर पर आयोजित होने वाला प्यारा जन्मदिन याद है, जहां मैं मेरे दोस्तों के साथ केक काटता था."
उन्होंने आगे कहा, "तब वह वक्त था जब टेक्नोलोजी एडवांस नहीं हुआ करती थी और लोगों को वीडियो कॉल और सेल्फी के बारे में अधिक पता नहीं था. तब का जश्न काफी वास्तविक हुआ करता था, क्योंकि तब हम सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए फोटो खींचने में व्यस्त नहीं हुआ करते थे."
यहां पढ़ें
सलमान खान और जैकलीन स्टारर लव सांग 'तेरे बिना' ने तोड़ा रिकॉर्ड!
TikTok के टॉप 50 सेलिब्रिटीज़ में शुमार हुईं शिल्पा शेट्टी, हुए 1.73 करोड़ से भी ज्यादा फॉलोवर्स
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)