O Antava..Oo Oo Antava Song Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक फिल्म का नाम और उस फिल्म का एक गाना जबरदस्त छाया हुआ है. फिल्म का नाम है 'पुष्पा' (Pushpa) और गाने टाइटल है O Antava..Oo Oo Antava. इस गाने ने सोशल मीडिया और फिल्म ने थिएटर के बाद अब इंटरनेट पर गदर मचा रखी है. गाने में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और सामंथा (Samantha) ने इतना जबरदस्त डांस किया है कि हर कोई उन्हें कॉपी कर रहा है.इसी बीच गाने की शूटिंग के दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जरदस्त वायरल हो रहा है जिसमें सामंथा और अल्लू कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के साथ मस्ती करते दिख रहे हैं.
वीडियो को गणेश आचार्य ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि कोरियोग्राफर मुंह में सिगरेट लगाए टशन में खड़े हुए हैं, बैकग्राउंड में ये सॉन्ग चल रहा है और तभी उनकी असिस्टेंट सामंथा और अल्लू को हुक स्टैप करते दिखाती हैं. कोरियोग्राफ का स्टाइल देखकर सामंथा भी हैरान रह जाती हैं और तालियां बजाने लगती हैं इसके बाद अल्लू और सामंथा ये स्टैप कॉपी करते हैं. बीटीएस वीडियो शेयर करते हुए गणेश ने अपने कैप्शन में लिखा 'अपने फेवरेट लोगों के साथ एक और हिट. इन दो लोगों के साथ मस्तीभरे पल बिताते हुए'. देखें वीडियो.
आपको बता दें कि पुष्पा एक तेलुगु फिल्म है जिसका हिंदी वर्जन भी ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ कर दिया गया है. इसके हिंदी वर्जन में बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े ने अपनी आवाज़ दी है. फिल्म में अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना ने लीड रोल निभाया है. फिलहाल फिल्म का एक ही पार्ट रिलीज़ किया गया है अब लोगों के इसके दूसरे पार्ट का इंतज़ार है.