कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में आइसोलेट हैं अल्लू अर्जुन, बेटी ने बनाया स्पेशल डोसा
साउथ स्टार अल्लू अर्जुन कोरोना संक्रमित हो गए हैं. उन्होंने फिलहाल खुद को होम आइसोलेट कर लिया है. ऐसे में उनकी बेटी ने स्पेशल डोसा बनाया है. इससे एक्टर काफी खुश हो गए हैं और वीडियो भी शेयर की है.
![कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में आइसोलेट हैं अल्लू अर्जुन, बेटी ने बनाया स्पेशल डोसा allu arjun is home isolated after tested coronavirus covid 19 postivie daughter making dosa कोरोना संक्रमित होने के बाद घर में आइसोलेट हैं अल्लू अर्जुन, बेटी ने बनाया स्पेशल डोसा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/653d696872edccb8d8545fb7eb927c4b_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
देशभर में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. महाराष्ट्र देश का सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है. ऐसे में सरकार कोरोना पर काबू पाने के लिए लगातार कदम उठा रही है. फिल्म स्टार्स भी इससे अछूते नहीं हैं. कुछ दिन पहले एक्टर अल्लू अर्जुन की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी. अब वह इससे रिकवर हो रही हैं. इस बीच अल्लू ने एक बेहद प्यारी वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
वीडियो में अल्लू अर्जुन की बेटी उनके लिए डोसा बना रही हैं. अर्जुन ने लिखा कि इस डोसा को वह कभी नहीं भूल सकते. अल्लू अर्जुन ने ये वीडियो अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. अर्जुन ने लिखा, 'बेटी उनके लिए स्पेशल डोसा बना रही थी.' उन्होंने डोसा बनाने की पूरी प्रक्रिया भी शेयर की है और बाद में फाइनल प्रोडक्ट भी फैन्स को दिखाया.
करीब एक हफ्ता पहले, अर्जुन ने बताया कि वह भी कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं और उनकी टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. फिलहाल वह होम क्वारनटीन हैं. ये खबर साझा करने के लिए उन्होंने ट्विटर का सहारा लिया. इसके साथ उन्होंने अपने फैन्स और चाहने वालों से कोई चिंता न करने के लिए कहा था क्योंकि वह बिल्कुल स्वास्थ महसूस कर रहे थे.
उन्होंने लिखा था, 'हैल्लो. मैं कोरोना पॉजिटिव हो गया हूं. मैंने खुद को आइसोलेट कर लिया है. मेरी गुजारिश है कि जो भी मेरे संपर्क में आए थे एक बार टेस्ट जरूर करवा लें. मैं अपने फैन्स से कहना चाहता हूं कि चिंता करने की कोई बात नहीं है क्योंकि अभी तक मैं स्वस्थ महसूस कर रहा हूं. आप लोग भी घर पर रहें, सुरक्षित रहें.' वर्कफ्रंट की बात करें तो अल्लू अर्जुन जल्दी ही अपनी अगली तेलुगू फिल्म पुष्पा में नजर आएंगे. इसे हिंदी में भी रिलीज किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
सौतेले बेटे शाहिद कपूर के साथ ऐसा है सुप्रिया पाठक का रिश्ता, एक्ट्रेस ने खोला राज
अली गोनी का परिवार पिछले 9 दिनों से संक्रमित, परिवार की सलामती के लिए मांग रहे हैं दुआ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)