पुष्पा की सक्सेस के बाद क्या बढ़ा दी है Allu Arjun ने अपनी फीस, एटली ने एक्टर के सामने की 100 करोड़ की पेशकश?
इन दिनों साउथ फिल्मों के मशहूर स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) हाल ही में रिलीज़ हुई अपनी फिल्म 'पुष्पाःद राइज़' (Pushpa: The Rise) की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं.
Atlee offered 100 crores to Allu Arjun For New Film: साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एक्टर बनने जा रहे हैं. उनकी फिल्म 'पुष्पा: द राइज' (Pushpa: The Rise) ने हाल ही में 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है. आपको बता दें कि महामारी के वक्त इतनी कमाई करने वाली ये इकलौती फिल्म बन चुकी है. इससे ज़ाहिर है कि अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को आगे आने वाली फिल्मों में ज्यादा फीस मिलेगी और वो इसके हकदार भी हैं.
View this post on Instagram
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अल्लू अर्जुन, एटली के साथ फिल्म करने वाले हैं. फिल्म को लाइका प्रोडक्शंस प्रड्यूस करने वाले हैं, जिन्होंने इससे पहले 2.0, और दरबार जैसी फिल्में प्रड्यूस की हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लाइका ने अपनी अगली फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को 100 करोड़ रुपये की बड़ी रकम की पेशकश की है. हालांकि, इस बात में कितनी सच्चाई है ये वक्त आने पर पता चल जाएगा.
View this post on Instagram
वहीं, 'पुष्पा: द राइज' की शानदार सफलता ने अल्लू अर्जुन के मेगा स्टारडम को ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है. वहीं, मकर संक्रांति के मौके पर, एक्टर ने इंस्टाग्राम पर अपने 15 मिलियन फॉलोअर्स होने की खुशी मनाई. आपको बता दें कि उनकी फिल्म 'पुष्पा' सभी भाषाओं में एक ब्लॉकबस्टर है. इस फिल्म में 'पुष्पा राज' के रूप में अल्लू अर्जुन और 'श्रीवल्ली' की भूमिका में रश्मिका मंदाना ने हर किसी का दिल जीता है और दोनों का जादू अभी भी बरकरार है.
यह भी पढ़ेंः
मामा Govinda के साथ अपने झगड़े पर Krushna Abhishek ने की बात, जानें क्या कहा